Post Views 791
July 20, 2017
अजमेर। बैंक आॅफ बडौदा के 110वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज टू-व्हीलर रैली निकाली गयी। यह रैली पी आर मार्ग शाखा से क्षेत्राीय कार्यालय, वैशाली नगर तक निकाली गयी। रैली का उद्घाटन करते हुए बैंक के अजमेर क्षेत्रा के क्षेत्राीय प्रबंधक एम.एस.महनोत ने बताया कि बैंक आॅफ बडौदा आज जन जन की पहली पसंद का बैंक बन चुका है। जिसका मुख्य कारण बैंक की उत्कृष्ट ग्राहक सेवा है।
रैली के पश्चात बैंक ने बीर ग्राम में सरकारी स्कूल में वाटर कूलर लगवाया, विद्यालयों में वृक्षारोपण किया एवं एक अन्य स्कूल में पंखे भी प्रदान किए। साथ ही क्षेत्रा की सभी शाखाओं को सुसज्जित किया गया एवं ग्राहक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया और मिठाई भी वितरित की गयी।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में बैंक ने आज शाम को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया है जिसमें बैंक के वर्तमान स्टाफ एवं सेवा निवृत स्टाफ अपने परिवार सहित शामिल होकर बैंक का स्थापना दिवस मनाएंगे। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बैंक उन स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित करेगा जिन्होंने बैंक में 25 वर्ष की सेवा पूरी कर ली है।
आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में एच.के.चैगीसा, सहायक महाप्रबंधक एवं डीआरएम, वी.पी. उपाध्याय डीआरएम, अरूण शर्मा, आर बीडीएम ने अपना योगदान दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved