Post Views 941
July 20, 2017
मित्तल हॉस्पिटल के काॅर्डियोलोजिस्ट डॉ. विवेक माथुर रहे मुख्य वक्ता
अजमेर। मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर के काॅर्डियोलोजिस्ट डॉ. विवेक माथुर ने बुधवार को ब्यावर में हृदय रोग पर व्याख्यान दिया। डॉ. माथुर ने उच्च रक्तचाप, हृदयघात (हार्ट अटैक) आदि अन्य हृदय रोगों पर अपनी नवीनतम जानकारियाँ दीं।
हृदय रोगों पर आधारित यह सेमिनार मित्तल हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के कार्डियालाॅजी विभाग द्वारा श्री सीमेन्ट लिमिटेड के सहयोग से बुधवार को शाम 8 बजे होटल रानीबाग ब्यावर में आयोजित हुआ। जिसमें श्री सीमेन्ट लिमिटेड के चिकित्सक एवं ब्यावर के सभी फिजिशियन मौजूद रहे। कार्यक्रम ब्यावर के वरिष्ठ फिजिशियन डाॅ. प्रदीप शारदा की अध्यक्षता में हुआ। सेमिनार में डाॅ. विवेक माथुर ने हृदय रोगों के लक्षण, कारण व बचाव हेतु सावधानियां एवं उनके नवीनतम उपचार पर विस्तार से पावरप्रजेंटेशन द्वारा प्रकाश डाला व सेमिनार में उपस्थित चिकित्सकों के सवालों के जवाब दिये। इससे पहले मित्तल हाॅस्पिटल के युवराज पाराशर ने अतिथियों का परिचय दिया एवं सभी का स्वागत किया। इस मौके पर अनेक वरिष्ठ चिकित्सक मौजूद थे। अंत में सभी का आभार व्यक्त किया गया। गौरतलब है कि मित्तल हाॅस्पिटल द्वारा ब्यावर में समय-समय पर इस तरह के आयोजन किये जाते रहे हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved