Post Views 821
July 19, 2017
राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने की जनसुनवाई
अजमेर। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष वीकेश खोलिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करे।
खोलिया बुधवार को ब्यावर में नगर परिषद सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति का व्यक्ति किसी भी अधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर आता है तो उसका यथोचित समाधान किया जाना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 51 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए जिनकी आयोग उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई करते हुए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकांश मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस मौके पर ब्यावर के उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष सामरिया, जिला रसद अधिकारी दीप्ति शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय सावलानी, विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह सहित जल संसाधन, शिक्षा, श्रम, महिला एवं बाल विकास, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved