Post Views 821
July 19, 2017
अजमेर । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 169, श्रीनगर 159, गेगल में 106, पुष्कर में 177, गोविन्दगढ़ में 85, बूढ़ा पुष्कर में 137, नसीराबाद में 275, पीसांगन में 131, मांगलियावास में 156, किशनगढ़ में 201, बांदरसिदरी में 130, रूपनगढ़ में 293, अराई मंे 297,ब्यावर में 213 एम.एम. वर्षा रिर्काड की गई है।
इसी प्रकार जवाजा में 177, टाॅटगढ़ में 229, सरवाड़ में 112, केकड़ी में 223, सावर में 103, भिनाय में 111, मसूदा में 210, बिजयनगर में 258, नारायणसागर में 174 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 178.16 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13‘.2‘, फाॅयसागर में 9.3, रामसर में 1.3, शिविसागर न्यारा 4.9, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 1.5, अजगरा में 1.5, ताज सरोवर अरनिया में 4.1, पारा में 1, नारायण सागर खारी में 1. मान सागर जोताया में 2 तथा देह सागर बडली में 4.7 फीट पानी है।
इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.3, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.5, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 3, जवाजा तालाब में 1.3, छोटा तालाब चाट में 2.6, बूढ़ा पुष्कर में 5.3, मान सागर जोताया मे 2, कोड़िया सागर अरांई में 3.7, जवाहर सागर सिरोंज में 3.8, सुरखेली सागर अरांई में 3.8, बिजयसागर लाम्बा में 1.8, विजयसागर फतेहगढ़ 1.4, बांके सागर सरवाड़ में 5.6 फीट पानी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved