Post Views 871
July 19, 2017
अजमेर। आगामी 15 अगस्त को पटेल मैदान पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं।जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ी, गैर सरकारी संगठन, कलाकार एवं अन्य प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी विभागों को विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं तथा सरकारी कार्य में अपने विभाग के बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी का नाम तय कर भेजना होगा। इसके लिए 5 अगस्त तक प्रस्ताव दिए जा सकेंगे।
जिला कलक्टर के निर्देश पर पुरस्कार व प्रशस्ति पत्रा वितरण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार के संयोजकत्व में कमेटी का गठन किया गया है। इसमें आयुक्त नगर निगम, प्रभारी अधिकारी सामान्य शाखा, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उप निदेशक महेश चन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम तथा जिला खेल अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। समिति 5 अगस्त तक सम्मानित होने वालों के प्रस्ताव लेकर अपनी रिपोर्ट जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेगी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved