Post Views 1101
July 19, 2017
अजमेर। अजमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के 31 मई 2017 तक के रिक्त पदो वाले वार्डों में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है। ग्राम पंचायतों के इन वार्डों की मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन के लिए 28 जुलाई तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के समक्ष 28 जुलाई 2017 तक दावा या आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि 31 मई 2017 तक जिले में विभिन्न पंचायत समितियों की 11 ग्राम पंचायतों में 11 वार्डपंचों के पद रिक्त घोषित किए गए है। इनमें पीसांगन पंचायत समिति की बिड़कचियावास ग्राम पंचायत में वार्ड संख्या 4, डोडीयाना में वार्ड 8, भटसूरी में वार्ड 6 तथा डूमाड़ा में वार्ड सेख्या 4 में वार्डपंच का पद रिक्त घोषित किया गया है। इसी तरह सरवाड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फतेहगढ़ में वार्ड 2, भिनाय की नागोला में वार्ड 11, मसूदा की मोयणा में वार्ड 12, अरांई की दादिया में वार्ड 3 तथा जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत किशनपुरा में वार्ड 1, बड़कोचरा में वार्ड 2 एवं दिवाता में वार्ड 10 का पद रिक्त घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इन सभी वार्डों की मतदाता सूचियों का प्रकाशन 19 जुलाई को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी द्वारा कर दिया गया है। इन वार्डों की मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने, हटवाने एवं संशोधन के लिए 28 जुलाई तक संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी के समक्ष 28 जुलाई 2017 तक दावा या आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved