Post Views 871
July 10, 2017
अजमेर। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र अजमेर द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र तबीजी में चल रहे 15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने कहा कि युवाओं को अपने क्षेत्रा में पूर्ण मनोयोग से कार्य करना चाहिए। इस प्रशिक्षण में टोंक, बून्दी, राजसमन्द, भरतपुर जिलों के युवा स्वयंसेवक भाग ले रहे है।
कसाना ने कहा कि युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से समाज में कार्य करने का बेहतरीन अवसर मिला है। इसका सदुपयोग करते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्य किया जाना चाहिए। युवाओं को चाहिए कि अपने क्षेत्रा में नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों का प्रभावी संचालन करें। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा राष्ट्र और समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य किया जाता है। युवाओं के सहयोग से यह कार्य प्रत्येक ब्लाॅक तथा गांवों में हो रहा है।
प्रशिक्षण में एडवोकेट कमलेश शर्मा ने विधिक सहायता, महिला सशक्तिकरण, सूचना का अधिकार और भारत के संविधान के विषयों में विस्तृत जानकारी प्रदान की। द्वितीय सत्रा में हंसराज गोचर पी.एल.वी. ने राजस्थान सरकार व भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी युवा स्वयं सेवकों को दी। शंकर सिंह रावत लेखाकार एन.वाई.के. एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश निगम दक्ष प्रशिक्षक ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया।
समस्त स्वयं सेवको ने गुरू वंदना प्र्रस्तुत करते हुए सभी गुरूओं का माल्र्यापण कर स्वागत किया तत्पश्चात इस महोत्सव पर के युवाओं द्वारा रंगारंग मन मोह लेने वाली प्रस्तुतियां का आयोजन किया गया। सभी युवाओं ने वहा पधारे सभी अतिथिओं के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिये अन्त में अतिथियों ने युवाओं को आर्शीवचन देते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्रा में सफलता पूर्वक कार्य करे और हमेशा कामयाबी की मंजिल तक पहुंचे यही हमारी कामना है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved