Post Views 1011
July 10, 2017
अजमेर। अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा बोर्ड तथा जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की।
किशोर कुमार ने कहा कि जिले में 16 से 29 वर्ष के युवाओं की ऊर्जा का अधिकतम उपयोग लिया जाना आवयक है। युवाओं को समाज सेवा की दिशा में आगे बढ़ाने में नेहरू युवा केन्द्र का विशेष योगदान हो सकता है। इससे राष्ट्र और समाज के सम्नवित विकास में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी। युवाओं में खादी, अंहिसा, ग्रामाद्योग एवं रचनात्मक कार्याें के प्रति चेतना जाग्रत होनी चाहिए। युवाओं में नेतृत्व गुणों का विकास होने से आने वाली पीढ़ि के द्वारा राष्ट्र के लिए अधिक कार्य किया जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न सरकारी विभागों तथा गैर सरकारी संगठनों द्वारा संचालित होने वाले कार्यक्रमोें में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने में नेहरू युवा केन्द्र का सहयोग अपेक्षित है। बेरोजगार युवाओं को सकरात्मक दिशा में संगठन के माध्यम से प्रेरित किया जाना चाहिए। युवाओं में आधुनिक वैज्ञानिक सोच एवं अवधारणा विकसित करने के साथ ही सामाजिक कुरितियों को दूर करना सबकी साझी जिम्मेदारी है। युवा साहित्यकारों, कलाकारों तथा शिल्पकारों की क्षमताओं में वृद्धि कर उन्हें उचित प्लेटफाॅर्म दिया जाना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ऊर्जा से परिपूर्ण है। इस ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र निर्माण, खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों में करने से यह लाभकारी होगी। गांधी दर्शन की वर्तमान परिस्थितियों में महत्ती आवश्यकता है। अनुशासित, आत्मविश्वास से भरे तथा समभाव से युक्त युवा देश को नयी दिशा देने की क्षमता रखते है। युवाओं के माध्यम से समाज को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से परिचित कराया जा सकता है।
नेहरू युवा केन्द्र के जिला सुवा समन्वयक राजेन्द्र सिंह कसाना ने बताया कि केन्द्र की गतिविधियों में राष्ट्रीय युवा निति के प्रावधानों के अनुसार समस्त युवाओं को भाग लिया जा सकता है। अजमेर में लगभग 500 युवा मण्डल विकास कार्यक्रमों का नियमित संचालन किया जा रहा है। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में दो-दो स्वयंसेवकों का चयन किया गया है। इनके माध्यम से सरकार के कार्यक्रमों के प्रति जन जागरूकता उत्पन्न की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जिले में युवा मण्डल विकास कार्यक्रम, युवा नेतृत्व एवं समुदाय विकास कार्यक्रम, कौशल विकास, ब्लाॅक एवं जिला स्तरीय खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं एवं युवा सम्मेलन आयोजित किए जाते है। केन्द्र द्वारा युवा मण्डल श्रेष्ठ पुरस्कार भी दिए जाते है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, युवा आवास के प्रबंधक अभिमन्यु चोधरी , लिड बैंक अधिकरी आर.सी.टेलर, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, स्काउटिंग के विनोद घारू सहित समस्त सदस्य उपस्थित थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved