Post Views 771
June 29, 2017
अमेरिका में अगले चुनाव में 1,200 दिनों से ज्यादा का वक्त है. इसे देखते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने अभी से ही तैयारीयां शुरू कर दी है. वे अपने प्रचार अभियान के लिए नकदी जुटा रहे हैं. उन्होंने व्हाइट हाउस से दो कदम की दूरी पर स्थित ट्रंप इंटरनेशनल होटल को इस काम के लिए चुना है. अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति रिपब्लिकन पार्टी को लाभ पहुंचाने और फिर से चुनाव लड़ने के दावे को पुख्ता करने के लिए कल एक रात्रिभोज में शामिल हुए.
मध्यावधि चुनावों को लेकर है तैयारी
रात्रिभोज में मेज पर एक सीट की कीमत 35,000 डॉलर थी. जो की बड़े दानदाताओं के लिए 100,000 डॉलर तक थी. ट्रंप की प्रवक्ता सारा हकाबी सैंडर्स ने इस बारे में पूछे जाने पर बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि बेशक वह दोबारा चुनाव की दौड़ में हैं. उन्होंने कहा-लेकिन अभी वह अपने एजेंडा पर ध्यान केंद्रित कर रहे है. मध्यावधि पर ध्यान लगा रहे हैं और पार्टी के लिए पैसा इकट्ठा कर रहे हैं
फंड जुटाना अमेरिकी राजनीति का हिस्सा
सारा के अनुसार उन्हें नहीं लगता कि फंड जुटाना किसी भी राष्ट्रपति के लिए असामान्य है. कई लोगों के लिए यह असहज करने वाली बात हो सकती है. लेकिन यह अमेरिका की राजनीति का हिस्सा रहा है. राष्ट्रपति अपनी पार्टी या अपने खुद के किसी अभियान के लिए फंड जुटाने के कार्यक्रम करते रहते हैं.
डेमोक्रेटिक सांसदों ने हाल ही में ट्रंप पर किया था मुकदमा
उद्योगपति से राष्ट्रपति बने ट्रंप के मामले में चीजें थोड़ी ज्यादा जटिल है. बुधवार रात को उनसे बात करने आए अमीर दानदाता ना केवल उनके भविष्य के अभियान में योगदान देंगे बल्कि इससे उनका रियल एस्टेट कारोबार भी बढ़ेगा. करीब 200 डेमोक्रेटिक सांसदों ने यह आरोप लगाते हुए हाल ही में राष्ट्रपति पर मुकदमा किया था कि वह अपने होटलों, गोल्फ कोर्स और अन्य संपत्तियों के जरिए विदेशों से रुपये लेकर संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं.
होटल के सामने शर्म करो के लगे नारे
सांसदों ने एक अन्य मुकदमे में आरोप लगाया गया कि नवंबर में हुए चुनाव से कुछ सप्ताह पहले खुले ट्रंप इंटरनेशनल होटल को राष्ट्रपति से संबंध के कारण अपने प्रतिद्वंदी होटलों के मुकाबले अनुचित लाभ मिल रहा है. पेंसिलवेनिया एवेन्यू पर ट्रंप का लग्जरी होटल अपने आप में एक पहचान है. जो व्हाइट हाउस को कैपिटोल से जोड़ता है. कार्यक्रम के मद्देनजर कई गैर सरकारी संगठनों के करीब 100 प्रदर्शनकारियों ने होटल के सामने शर्म करो के नारे लगाए.
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved