For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102409772
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: वर्ल्ड हेरिटेज डे की पूर्व संध्या पर सजाई गई मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय की इमारत और भाप इंजन |  Ajmer Breaking News: केंद्र  सरकार दूध पर लागू करें समर्थन मूल्य चौधरी- अजमेर,एक माह में नहीं मिला बकाया अनुदान तो करेंगे धरना प्रदर्शन |  Ajmer Breaking News: कचहरी रोड पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा में कार्यरत कर्मचारी ने नोटों की गिनती के दौरान की हेरा फेरी, लगभग 6 लाख 45 हजार 800 रुपए किए चोरी, |  Ajmer Breaking News: अजमेर जीआरपी थाना  द्वारा 28.240 किग्रा0 डोडा चूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। |  Ajmer Breaking News: केंद्र द्वारा राजनीतिक विद्वेष के कारण अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रख कर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी द्वारा चार्ज शीट पेश |  Ajmer Breaking News: सिविल डिफेंस टीम,एनडीआरफ एवं एसडीआरएफ ने 100 फीट ऊंचाई पर अटकी रोप वे ट्रॉली में फंसे तीन युवकों को किया सुरक्षित रेस्क्यू |  Ajmer Breaking News: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण. योग, जागरूकता तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: 44 करोड़ से होगा नालों का निर्माण , जल निकासी व्यवस्था होगी सुदृढ़ ,गुलाब बाड़ी एवं आसपास के निचले क्षेत्रों को जलभराव से मिलेगी निजात  , |  Ajmer Breaking News: 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस ने मनाया अपना स्थापना दिवस,  |  Ajmer Breaking News: मंगलवार रात जॉन्सगंज स्थित रेलवे के समपार फाटक के टूटने से फाटक के दोनों और लगा जाम, | 

राजस्थान न्यूज़: स्मार्ट सिटी, हृदय एवं अमृत मिशन की द्वितीय वर्षगांठ जयपुर स्मार्ट सिटी में 500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास

Post Views 901

June 28, 2017

जयपुर । स्मार्ट सिटी, हृदय एवं अमृत मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर में 500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का डिजिटल शिलान्यास नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय, नगर निगम जयपुर में किया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अरूण चतुर्वेदी, सांसद रामचरण बोहरा, महापौर अशोक लाहोटी, विधायक मोहन लाल गुप्ता, विधायक सुरेन्द्र पारीक, उपमहापौर मनोज भारद्वाज, प्रमुख शासन सचिव डॉ. मनजीत सिंह, आयुक्त नगर निगम एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्ट सिटी  रवि जैन, निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग  पवन अरोड़ा, जयपुर कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन व बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद व अधिकारी उपस्थित थे। 

शिलान्यास समारोह जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री  श्रीचन्द कृपलानी ने जयपुर स्मार्ट सिटी की 500 करोड़ रुपये की लागत की 11 परियोजनाओं का डिजीटल शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियाें को परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने का संकल्प लेना होगा। जिससे योजनाओं का आम नागरिकों को जल्द से जल्द लाभ मिल सके। उन्होनें कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों की राय को पूर्ण सम्मान दिया जायेगा। उन्होनें कहा कि जनप्रतिनिधी जनता के अधिक नजदीक रहते है एवं अपने शहर से भली भांति परिचित होते है। उन्होनें बताया कि देश में राजस्थान पहला प्रदेश है जहॉ पर पहली बार में चार स्मार्ट सिटी शहरों का चयन किया गया।उन्होनें इस अवसर पर 90.00 लाख रुपये की लागत से जयपुर शहर की चार दीवारी के भीतर स्थित 15 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने के कार्य, शहर में 50 स्थानों पर 4 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट टॉयलेट बनाने के कार्य का तथा 146 करोड़ रुपये की स्मार्ट रोड़  परियोजना का शिलान्यास किया। उन्होनें बताया कि स्मार्ट रोड़ परियोजना के तहत किशनपोल बाजार, गणगौरी बजार, चांदपोल बाजार, त्रिापोलिया बाजार, सिरीढयोडी बाजार, सुभाषचौक, जोरावर सिंह गेट, जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार में इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क किया जायेगा तथा अजमेरी गेट व संगानेरी गेट तथा बड़ी चौपड़ व छोटी चौपड़ के खंदों को पूर्व स्वरूप के तहत की विकसित किया जायेगा। 

46 करोड रुपये की स्मार्ट रोड़  परियोजना का शिलान्यास करते हुए नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि योजना के तहत शहर के प्रमुख बाजारों में हैरिटेज पोल्स पर स्मार्ट लाईट लगायी जायेगी तथा स्मार्ट पाकिर्ंग की व्यवस्था की जायेगी तथा एनवायरमेंटल सेंसर सिटी सिक्युरिटी सर्विसलेंस के तहत मुख्य बाजारों में कैमरे लगाये जायेंगे व ट्रेफिक एनेलिटिक सिक्यूरिटी के कार्य पेडिस्टनाईजेशन एवं मुख्य सड़कों पर डक बनायी जायेगी, जिससे सड़कों को बार-बार खोदने पर रोक लग सकेगी। बाईसिकल शेयरिंग परियोजना का शिलान्यास करते हुए उन्होनें बताया कि शहर में 20 स्थानों पर बाईसिकल शेयरिंग परियोजना के स्टेण्ड बनाये जायेंगे तथा प्रत्येक स्टेण्ड पर 20-20 साईकिल उपलब्ध रहेंगी। इस परियोजना पर एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत आयेगी। इस अवसर पर उन्होनें 6.50 करोड़ रुपये की सोलर रूफटॉप परियोजना का शिलान्यास किया। सोलर रूफटॉप परियोजना के तहत 250 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। उन्होनें 182 करोड़ रुपये की लागत से मथरादासपुरा में 7.50 मेगावाट बिजली बनाने की वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजना का शिलान्यास भी किया। उन्होनें बताया कि इस परियोजना के क्रियान्वयन से कचरे का उपयोग किया जायेगा। बाद में उन्होनें चार दीवारी के भीतर डोर-टू-डोर कचरा एकत्रिकरण परियोजना का शुभारंभ झण्डी दिखाकर किया।

 शिलान्यास समारोह के मध्य ही नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने 90 लाख रुपये की लागत से राजस्थान स्कूल ऑफ आटर््स के प्रथम चरण में जीर्णौद्धारित सैक्शन का एवं नगर निगम जयपुर, चौगान स्टेडियम एवं हवामहल पश्चिम जोन की छत पर एक करोड़ रुपये की लागत से लागयी गयी 100 किलोवाट की सोलर रूफटॉप परियोजना का तथा टोडी (जयपुर) में 6 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये बस डिपो एवं 50 करोड़ रुपये की लागत से खरीदी गई जेसीटीसीएल की 100 बसों का लोकार्पण किया।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved