Post Views 1111
June 26, 2017
जयपुर। कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि सीसवाली में माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि महाविद्यालय शिक्षा के साथ नैतिक संस्कार का ज्ञान देकर विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते हुए कृषि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के साथ समूचे विश्व में नये आयाम स्थापित करेगा।
सैनी सोमवार को बारां में सीसवाली में माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि महाविद्यालय के लोर्कापण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार के सहयोग से महाविद्यालय की छात्राएं कृषि शिक्षा के साथ नैतिक संस्कार प्राप्त कर समाज के विकास में अहम भूमिका अदा करेंगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा कृषि की शिक्षा ले रही छात्राओं को अनुदान देकर भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे कृषि शिक्षा में छात्राओं को रूझान बढ़ा है।
कृषि मंत्री ने कहा कि सीसवाली क्षेत्र में प्रारंभ हुए इस महिला कृषि महाविद्यालय में गायत्री परिवार के सहयोग से बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा के साथ निःशुल्क आवास की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। यह कृषि महाविद्यालय भविष्य में वनस्थली विद्यापीठ के समान अपनी पहचान स्थापित करते हुए कृषि शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण केन्द्र के रूप में कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि कृषि शिक्षा के क्षेत्र में व्यवहारिक अनुभव के साथ रोजगारन्मुख कृषि शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता है जिसे पाठ्यक्रम में स्थान दिया जाना चाहिए।
समारोह में राजस्थान वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण गालव ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में कई नवाचार हो रहे हैं, ऎसे में सीसवाली में स्थापित कृषि शिक्षा का यह केन्द्र विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ किसानों को जागरूक भी करेगा। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह कहा कि यह कृषि महाविद्यालय सम्पूर्ण बारां जिले के लिए गौरव की बात है इस महाविद्यालय में कृषि शिक्षा से संस्कारित छात्राएं पूरे विश्व में अपनी पहचान बनाने में सक्षम होंगी ऎसी शुभकामनाएं हैं।
इससे पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने सीसवाली में माता भगवती देवी देव संस्कृति महिला कृषि महाविद्यालय का विधिवत लोर्कापण किया। समारोह में उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा आयोजित 108 कुण्डीय महायज्ञ में शामिल होकर हवन में आहूतियां देकर कृषि महाविद्यालय की प्रगति की कामना की। इस अवसर पर जिला प्रमुख श्री नंदलाल सुमन, उपजिला प्रमुख श्री राजकुमार नागर, श्री राजेन्द्र नागर, शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि श्री विरेन्द्र तिवारी, कुलपति कोटा विश्वविद्यालय प्रो. पी.के. दशोरा, कुलपति कृषि विश्वविद्यालय कोटा प्रो. जी.एल. केशवा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गायत्री परिवार के सदस्य, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।
----
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved