Post Views 961
June 26, 2017
जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि ज्योतिष सनातन संस्कृति का आधार है। उन्होंने इसे पूर्णतः वैज्ञानिक बताते हुए अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर इसे भारतीय दृष्टि से बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि गणित पर आधारित ज्योतिष वह विज्ञान है जिससे जीवन को संवारा जा सकता है।
देवनानी आज यहां इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलोजिकल साइंस द्वारा आयोजित ज्योतिष सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वेद पुराणों में उल्लेखित देव ऋण, ऋषि और पितृ ऋण का उल्लेख करते हुए इनसे जुड़ी ज्योतिषीय अवधारणाओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विभिन्न ऋणों से मुक्ति जरूरी है और यह व्यक्ति के कर्म पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि भारतीय सनातन दृष्टि व्यक्ति के कर्म से ही जीवन के मर्म को उद्घाटित करती है। ज्योतिष वह विज्ञान है जिससे जीवन से जुड़े रहस्यों का ही पता नहीं चलता बल्कि इससे भविष्य का मार्गदर्शन प्राप्त कर जीवन को सफल बनाया जा सकता है।उन्होंने ज्योतिष से जुड़े विज्ञान पर गहन रूप में कार्य किए जाने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि ज्योतिष को अंधविश्वास और रूढ़ि में नहीं लेकर विज्ञान के तर्कों से जोड़े जाने की आवश्यकता है। उन्होंने ज्योतिष से जुड़ी रूढ़ियों को दूर किए जाने पर भी जोर दिया।
सम्मेलन में देश के ख्यात-विख्यात ज्योतिषाचार्यों ने ज्योतिष से जुड़े शास्त्र और विज्ञान से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्योतिष को बढ़ावा दिए जाने पर जोर दिया। -
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved