Post Views 881
June 26, 2017
जयपुर। स्मार्ट सिटी, हृदय एवं अमृत मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर जयपुर में 386.60 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचन्द कृपलानी 27 जून को अपराह्व तीन बजे जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय, नगर निगम जयपुर में करेंगे।
प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि स्मार्ट सिटी, हृदय एवं अमृत मिशन की द्वितीय वर्षगांठ के अवसर पर 27 जून को दोपहर तीन बजे नगर निगम जयपुर स्थित जयपुर स्मार्ट सिटी कार्यालय में जयपुर स्मार्ट सिटी मिशन की विभिन्न योजनाओं का डिजीटल उद्घाटन करेंगे। उन्होनें बताया कि इस अवसर पर 90.00 लाख रुपये की लागत से जयपुर शहर की चार दिवारी के भीतर स्थित 15 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाने के कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। इसी प्रकार शहर में 50 स्थानों पर 4 करोड़ रुपये की लागत से स्मार्ट टॉयलेट बनाने के कार्य का शिलान्यास किया जायेगा। इस परियोजना में फर्म द्वारा रख-रखाव का कार्य भी 5 वर्ष तक किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 146 करोड़ रुपयेे की परियोजना स्मार्ट रोड़ (इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क) शिलान्यास किया जायेगा। योजना के तहत किशनपोल बाजार, गणगौरी बजार, चांदपोल बाजार, त्रिपोलिया बाजार, सिरीढयोड़ी बाजार, सुभाषचौक, जोरावर सिंह गेट, जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता, बापू बाजार में इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्क किया जायेगा तथा अजमेरी गेट व संगानेरी गेट तथा बड़ी चौपड़ व छोटी चौपड़ के खंदों को पूर्व स्वरूप के तहत की विकसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट रोड़ (डिजीटल सोल्यूशन) परियोजना राशि 46 करोड का शिलान्यास भी किया जायेगा। योजना के तहत शहर के प्रमुख बाजारों में हैरिटेज पोल्स पर स्मार्ट लाईट लगायी जायेगी तथा स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी एवं एनवायरमेंटल सेंसर सिटी सिक्युरिटी सर्विसलेंस के तहत मुख्य बाजारों में कैमरे लगाये जायेंगे व ट्रेफिक एनेलिटिक सिक्यूरिटी के कार्य पेडिस्टनाईजेशन एवं मुख्य सड़कों पर डक बनायी जायेगी, जिससे सड़कों को बार-बार खोदने पर रोक लग सकेगी।
डॉ मंजीत सिंह ने बताया कि शहर में 20 स्थानों पर बनायी जाने वाली बाईसिकल शेयरिंग परियोजना का शिलान्यास भी किया जायेगा। इस पर 1 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत आयेगी तथा शहर में 20 स्थानों पर 20-20 साईकिल उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होनें कहा कि 6.50 करोड़ रुपये की सोलर रूफटॉप परियोजना का शिलान्यास किया जायेगा परियोजना के तहत 250 किलोवाट बिजली का उत्पादन होगा। वेस्ट-टू-एनर्जी परियोजना के तहत मथरादासपुरा में 182 करोड़ रुपये की लागत से 7.50 मेगावाट बिजली बनाने की परियोजना का शिलान्यास एवं चार दिवारी के भीतर डोर-टू-डोर कचरा एकत्रिकरण परियोजना का शुभारंभ भी इस अवसर पर किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 90 लाख रुपये की लागत से राजस्थान स्कूल ऑफ आटर््स के प्रथम चरण में जीर्णोद्धारित सैक्शन का लोकार्पण भी किया जायेगा। इसी प्रकार नगर निगम जयपुर, चौगान स्टेडियम एवं हवामहल पश्चिम जोन की छत पर 1 करोड़ रुपये की लागत से लागयी गयी 100 किलोवाट की सोलर रूफटॉप परियोजना का लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि टोडी में 6 करोड़ रुपये की लागत से बनाये गये बसों डिपो एवं जेसीटीसीएल की 100 बसों का लोकार्पण भी किया जायेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved