Post Views 851
June 23, 2017
सिटी रिपोर्टर- मंडल रेल प्रबंधक अजमेर पुनीत चावला को इटली के मिलान शहर में एसडीए बोक्कानी बिजनेस स्कूल में ट्रेनिंग हेतु चयनित किया गया है। पुनीत चावला को उनके उत्कृष्ट प्रशासनिक व तकनीकी दक्षता व कार्यकुशलता के अनुभव में और अधिक वृद्धि हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा इस प्रशिक्षण हेतु भेजा जा रहा है।प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री चावला दिनांक 22.6.17 को अजमेर से प्रस्थान कर दिल्ली से इटली के लिए प्रस्थान करेंगे तथा ट्रेनिंग पश्चात् दिनांक 12.7.17 को पुनः अजमेर लौटेंगे lइस अवधि में अजमेर मंडल के डी आर एम पद का अतिरिक्त प्रभार जयपुर मंडल की डी आर एम सौम्या माथुर को सौपा गया है l ट्रेनिंग से प्राप्त अनुभव से चावला रेलवे के विकास में और अधिक योगदान देंगे। मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला को मंगलमय यात्रा व प्रशिक्षण की शुभकामनांए दी है।उल्लेखनीय है कि मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने पूर्व में भी विभिन्न देशों जैसेअमेरिकाव जर्मनी सहित अन्य देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved