Post Views 1721
June 23, 2017
सिटी रिपोर्टर- जवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम कलिंजर में बीते दिनों युवक की निर्मम हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से खफा ग्रामीणों ने आज जिला पुलिस कप्तान को ज्ञापन सौंपकर जवाजा थाना पुलिस पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है जिला पुलिस कप्तान के समक्ष अपनी मांगों का ज्ञापन लेकर पहुंचे ग्रामवासियों ने आरोप लगाया कि पुलिस 8 जून को है इस हत्याकांड के आरोपियों को खुला संरक्षण दे रही है जिससे वह लोग ग्राम में आतंक फैला कर कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बने बैठी हुई है इस पूरे मामले में अनेक बार ग्रामीणों ने थाना अधिकारी और जांच अधिकारी से आग्रह कर आरोपी रतन सिंह और उसके साथ अन्य साथियों की गिरफ्तारी की मांग भी की है लेकिन पुलिस पूरे मामले में हाथ पर हाथ धरे बैठी है आक्रोशित ग्रामीणों ने इस मामले को मुख्यमंत्री तक ले जाए जाने की चेतावनी देते हुए पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved