Post Views 1171
June 23, 2017
सिटी रिपोर्टर- रमज़ान का मुक़द्दस महीना चल रहा है।आज रमज़ान माह का आखिरी जुम्मा था।दरगाह ओर शहर की मस्जिदों में अलविदा जुम्मे की नमाज़ अदा की गई।देश के विभिन्न स्थानों से आय हुए ज़ायरीन ने ख्वाजा गरीब नवाज़ के दरबार मे हाज़री देकर दुआ की। रहमतों ओर बरकतों के इस महीने के गुजरने का मुस्लिम समाज को दुख है क्योंकि इस महीने में कई गई इबादत हज़ारों सालों की इबादत के बराबर होती है
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved