Post Views 791
June 23, 2017
सिटी रिपोर्टर- सास-ससुर से परेशान जयपुर निवासी युवक ने अजमेर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक ने सुसाईड नोट के जरिए सास-ससुर को कड़ी सजा दिलवाने की भी पुलिस से गुहार लगाई।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित होटल सुरूचि में जयपुर के सिरसी निवासी सुरेन्द्र सिंह रावत ने कमरा बुक किया था। सुुरेन्द्र 20 जून को अजमेर आया था। अंतिम बार उसे 21 जून को देखा गया। शुक्रवार सुबह जब होटल मालिक अनिल होटल आया तो उसे सुरेन्द्र के कमरा नम्बर 103 से बदबू आई। इस पर उसके कमरे का गेट खटखटाया। कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। होटल स्टाॅफ ने क्लाॅक टावर थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़कर देखा तो सुरेन्द्र का शव फंदे से लटका मिला। मृतक का लिखा सुसाईड नोट भी पुलिस ने बरामद किया जिसमें उसने लिखा कि उसकी जिंदगी उसके सास ससुर ने पूरी तरह बर्बाद कर दी। उनकी प्रताडनाओं से तंग आकर ही वह मौत को गले लगा रहा है। पुलिस ने सुसाईड नोट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved