Post Views 841
June 23, 2017
सिटी रिपोर्टर- आनासागर झील में डूब रही मानसिक रोगी मां को बचाने में बेटी की जान चली गई। वहीं गोताखोरों ने मां को बचा लिया। दोनों मां-बेटी हैदरबाद की रहने वाली बताई जा रही है और ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत केे लिए अजमेर आई थी।
आनासागर झील पर तैनात गोताखोर उस्मान ने बताया कि हैदराबाद निवासी नाजिया अपनी मानसिक रोगी मां रहीमा को ख्वाजा साहब की दरगाह में जियारत के लिए लाई थी। जियारत के बाद दोनों आनासागर झील के रामप्रसाद घाट पर नहा रही थी। इसी दौरान अचानक रहीमा डूबने लगी। रहीमा को बचाने के लिए नाजिया ने पानी में छलांग लगा दी। नाजिया ने मां को तो बचा लिया लेकिन उसकी खुद की जान चली गई। सूचना पर पहुंची गंज थाना पुलिस ने नाजिया के शव को जेएलएन अस्पताल के चीरघर में सुरक्षित रखवा दिया है साथ ही उसके परिजनों को इसकी सूचना दी है। परिजनों की मौजूदगी में नाजिया के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved