Post Views 1091
June 23, 2017
अजमेर।
हॉरिजन हिंद न्यूज पॉर्टल के आईटी सेल कोर्डिनेटर तरुणसिंह राठौड़ का जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर हॉरिजन हिंद की निदेशक माला नरेश, संपादक नरेश राघानी, संपदाकीय टीम प्रभारी रजनीश रोहिल्ला, अशोक बंदवाल, कौशल जैन, तीर्थराम, तनवीर, वृति बंदवाल, कुणाल धवर, आइटी सेल श्रीराम शर्मा, प्रतिक पुरोहित, प्रकाश चौधरी, दीपक इंदौरा, एचआर टीम की अनिता वर्यानी, रत्ति मेहरा, अंकित अग्रवाल, तनु चौधरी, अविनाश वर्मा, पारूल माथुर आसिफ अंसारी, मोहित यादव, नवीन कनौजिया, देवराज भाटी, सहित कार्यालय कर्मी बीरम, अजमत व शाकिर थे। सभी ने तरुणसिंह को बधाई दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved