Post Views 1111
June 22, 2017
सिटी रिपोर्टर- रुपयों के लेनदेन को लेकर रामगंज थाना क्षेत्र के दो परिवारों में खासा विवाद हो गया एक परिवार ने दूसरे परिवार पर उनके पुत्र को अगवा कर उसे बंधक बनाने और फिर उसके साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं बीती रात रामगंज थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बारे में पीड़ित ने जिला पुलिस कप्तान के समक्ष पहुंचकर अपनी वेदना जताई SP के कार्यालय पहुंचे इस परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि वहीं के रहने वाले क्षेत्र वासी सांवरलाल और उसके पुत्र ब्याज पर पैसे के लेन-देन का काम करते हैं किसी आवश्यकता के चलते मनीष ने इन लोगों से ₹20000 का कर्जा लिया जिसकी एवज में उन्होंने प्रतिमा 5400 रुपए का ब्याज वसूलना शुरू कर दिया लगभग चार महीने ब्याज दिया और उसके बाद जब मनीष ब्याज देने में असमर्थ हुआ तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी गई इस मामले की शिकायत को लेकर जब पीड़ित परिवार थाना पर पहुंचा तो थाने में सांठगांठ करते हुए उस परिवार ने
पुलिसवालों के माध्यम से मनीष के परिजनों को धक्के मारकर थाने से बाहर निकलवा दिया बीती रात हुई इस घटना की जानकारी क्षेत्र वासियों को मिले तो क्षेत्र वासियों ने भी अपने रोज का इजहार किया पीड़ित परिवार के लोगों ने थाने पर जाकर मनीष को छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन वहां भी कोई पुलिस पर असर नहीं हुआ जिस पर सुबह परिवार के लोग क्षेत्रवासियों के साथ जिला कलेक्ट्रेट स्थित sp कार्यालय पहुंचे और अपनी नाराजगी का इजहार किया अपने भाई की पिटाई से परेशान युवती ने बताया दिसावर लाल का परिवार मोहल्ले भर में इस तरह का आतंक फैलाता है और रमन थाना पुलिस भी उसके इशारे पर ही काम करती है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved