Post Views 1221
June 22, 2017
संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में विकास के नाम पर करोड़ों रुपए काव्य किया जा रहा है और अस्पताल प्रबंधन सहित जिला प्रशासन भी अस्पताल में साफ सफाई को लेकर अस्पताल कर्मियों की पीठ थपथपा रहे हैं लेकिन हालात कुछ और ही हैं आज अस्पताल की सफाई को लेकर देखा गया तो हालात वहां पर बड़े विकेट दिखाई दिए लाखों रुपए महीने के व्याकरण साफ-सफाई के ठेके दिए गए लेकिन हालात जस के तस देखे गए अस्पताल में पड़ा गंदगी का ढेर बीमारियों को नमन कर देता प्रतीत हो रहा है आश्चर्यजनक बात तो यह है कि इस रास्ते पर अस्पताल प्रबंधन और वरिष्ठ अधिकारियों की भी आवाजाही रहती है लेकिन क्यों किसी की नजर यहां कचरे पर नहीं पड़ी एक सवाल बना हुआ है ऐसा नहीं कि अस्पताल का एक यही सा गंदगी से भरा हो ऐसे कई इलाके हैं अस्पताल में जहां पर गंदगी पसरी हुई है और बीमारियों को निमंत्रण दे रही है हालात इस कदर अनियंत्रित हैं कि मरीज अस्पताल में इलाज के लिए आता है लेकिन कचरे से उठी गंदगी और फिर संक्रमण होकर यहां से अपने घर को लड़ता है हालात किया है कि संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में भर्ती होने के लिए जल्दी से कोई तैयार नहीं होता ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved