Post Views 931
June 22, 2017
सिटी रिपोर्टर- आर्य समाज अजमेर के प्रधान प्रो0 रासा सिंह रावत, (पूर्व सांसद) ने बताया कि अजमेर के समस्त आर्य समाजों, आर्य समाजी संस्थाओं तथा आर्य संगठनों एवं महर्षि दयानन्द की उत्त्राधिकारिणी परोपकारिणी सभा तथा जिले के समस्त आर्य समाजों के अधिकारियों ने एक स्वर में मांग की है कि अगले माह से प्रारम्भ होने जा रहे किशनगढ़, एयरपोर्ट का नाम स्वराज्य के प्रथम मंत्रदृष्टा, सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, महान समाज सुधारक तथा राजस्थान के अनेक रियासतों का तथा अजमेर में भी अपने जीवन काल में ही धर्म प्रचार करते हुए भ्रमण करने वाले वेदों के प्रकाण्ड विद्वान और भाष्यकार तथा अजमेर में ही निर्वाण को प्राप्त होने वाले महर्षि दयानन्द के नाम पर ही रखा जाए।
इससे देष विदेष के लाखों आर्यजनों, आर्य संस्थाओं, आर्य नेताओं तथा राष्ट्रवादी एवं देशभक्त व्यक्तियों में प्रसन्नता का संचार होगा और एक इतिहास प्रसिद्ध महान समाज सुधार के नाम से किशनगढ़ एयरपोर्ट गौरवान्वित होगा। इस आषा का पत्र केन्द्रीय विमान पतन के सिविल एवियेषन विभाग, महामहिम राज्यपाल, माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र जी मोदी, माननीया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आदि को कई आर्य संस्थाओं व आर्य नेताओं ने पत्र प्रेषित किये हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved