Post Views 831
June 9, 2017
टेरीजा मे ने संसद में अपनी ताकत बढ़ाने को लेकर मध्यावधि चुनावों की घोषणा की थी. लेकिन अब उनका दाव उनपर ही उलटा पड़ गया. चुनावों के नतीजे उनके पक्ष में नही रहा और अब विपक्षी पार्टी उनसे इस्तिफे की मांग कर रहे हैं. जुलाई 2016 में टेरीजा ने प्रधानमंत्री का पद संभाला था. ब्रेजिक्ट के समर्थक रहे टेरीजा ने कैमरून के बाद प्रधानमंत्री बनी थीं. उनकी पार्टी के कुछ सांसद ब्रेजिक्ट के खिलाफ थें. जिसके बाद टेरीजा मे संसद में अपनी ताकत बढ़ाना चाहती थी. लेकिन उनका दांव उनपर ही उलटा पड़ गया.एक व्यक्ति ने टेरीजा मे की रोते हुए तस्वीर लगगाकर लिखा कि आप कह सकते है कि जून का महिना "मे" के लिए अंत होता हैब्रिटेन के क्लाक टॉवर को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ दिखाया गया. कैप्शन में हंग पार्लियामेंट की बात की गई और टेरीजा मे पर हमला बोलते हुए लिखा गया आप अपना कोट उठाएं और अपने गेट बंद करके निकल जाइए. चुनावी नतीजों के बाद किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत नही मिली. इसपर चिंता जताते हुए एक महिला लिखती हैं, हंग पार्लियामेंट, क्या हमने अपने आप को तो नही टांग लिया है?टेरीजा का दाव उलटा पड़ने पर, चुटकी लेते हुए एक युवक लिखता है..
अप्रैल और मे के बीच क्या आता है?
जेरेमी कोरबन टेरीजा में की हार को अपने लिए एक अच्छा दिन बताया गया है. साथ ही टेरीजा को अलविदा कहते हुए, एक चतुर लोमड़ी की तस्वीर लगाई गई है.UK के चुनाव अब असभ्य होता जा रहा है लिखते हुए एक तस्वीर पोस्ट की गई है. इस तस्वीर में टेरीजा मे ने कॉल ऑफ डूयटी घोस्ट का टॉप पहन रखा है.टेरीजा समर्थक ने लिखा अंग्रेज, कोर्बन को चयन करने के काफी करीब आ गए हैं... क्या उनसभी को मौत की चाहत है.. एक कार्टून के जरिए लेफ्ट विचारधारा पर हमला किया गया है.ब्रिटेन के चुनावों को भारत की राजनीति से भी जोड़ा गया है. लिखते हैं, यही होता है, जब आप अपने वोटरों से इस तरह शासक रूप में बात करते हैं तो. बीजेपी के लिए एक सबक है.कॉरबन समर्थक एक महिला लिखती हैं,.. मैं सुझाव देती हूं....थेरेक्जिट या मेक्जिटटेरीजा समर्थक कॉरबन के फैन पर हमला बोलते हुए लिखते है, सिर्फ कॉरबन के कुछ फैन ही टेरीजा के विपक्ष में हैं. इस सवाल की टेरीजा मे को जाना चाहिए की नही, रबन के फैन कहते है: जाओं...
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved