Post Views 871
June 1, 2017
रिपोर्ट -दिल्ली में इस साल चिकनगुनिया के कम से कम 96 मामले सामने आए हैं जिनमें से 10 मामलों की खबर इसी महीने मिली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में अधिकारियों को ऐसे रोगों पर काबू पाने के लिए व्यापक योजना बनाने का निर्देश दिया था।
नगर निकाय मच्छरों के पैदा होने पर रोक के लिए नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं। एक नगर निकाय द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार 27 मई तक डेंगू के 40 मामले सामने आए।
वेक्टर जनित रोगों का मौसम दिसंबर में समाप्त हो गया था लेकिन नगर में ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। इसको देखते हुए अधिकारी एक कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार मई में डेंगू के आठ मामले सामने आए हैं। एसडीएमसी नगर निकायों की ओर से आंकड़े एकत्र करता है। वर्ष 2016 में डेंगू के 4431 मामले सामने आए थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved