Post Views 01
January 27, 2026
उदयपुर। पिछड़े क्षेत्र के 16 वंचित बच्चों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी कल्पनाओं और रंगों से देशभक्ति की ऐसी तस्वीर उकेरी, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया। बच्चों के हाथों में स्केच कलर थे और कागज पर उभर रहे थे कभी तिरंगे के रंग, तो कभी महापुरुषों के चेहरे। किसी बच्चे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाई, तो किसी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, राष्ट्रीय पक्षी मोर और अन्य महापुरुषों को कैनवास पर उतारा। जब इन सभी पेंटिंग्स को एक साथ जोड़ा गया, तो सामने आई एक सशक्त, आत्मनिर्भर और एकजुट भारत की तस्वीर—वही भारत, जिसके लिए लाखों वीरों ने बलिदान दिया और जिसके आधार पर हमारा संविधान बना।
गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर के न्यारो कैफे की ओर से वंचित बच्चों के साथ लाइव पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना था। न्यारो कैफे के संचालक वैभव जोशी ने बताया कि आयोजन के दौरान बच्चों के लिए लंच और शाम की हाई-टी की व्यवस्था भी की गई। इस पहल में आकृति फाउंडेशन और प्रोफाउंड ह्यूज का विशेष सहयोग रहा। बच्चों ने न केवल पेंटिंग बनाई, बल्कि कैफे का अनुभव लिया, दिनभर मस्ती की और हाथों में तिरंगा लहराकर देशभक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.के. हॉस्पिटल के तरुण अग्रवाल ने बच्चों की पेंटिंग्स का अवलोकन किया और उनकी रचनात्मकता की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि “भले ही ये बच्चे वंचित हों, लेकिन इनके हाथों का हुनर किसी से कम नहीं है। उन्होंने न्यारो कैफे की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved