For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 106967435
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: भारी बारिश भी नहीं रोक सकी, जनसुनवाई में उमड़े कार्यकर्ता एवं आमजन |  Ajmer Breaking News: प्रमुख शासन सचिव ने किया किशनगढ़ उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण |  Ajmer Breaking News: उद्यानिकी में वैल्यू चेन तथा कृषि में एआई के उपयोग के सम्बन्ध में बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: कारगिल विजय दिवस, विजय स्मारक पर शहीदों को नमन करते हुए पुष्प चक्र और श्रद्धा सुमन किए अर्पित |  Ajmer Breaking News: हाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे का अजमेर दौरा, रेल कारखानों का निरीक्षण, अजमेर स्टेशन के पुनर्विकास पर दिया महत्वपूर्ण अपडेट |  Ajmer Breaking News: पुष्कर विधायक एवं जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने किया फूल सागर तालाब का निरीक्षण ग्रामीण जल संसाधनों के संरक्षण और विकास को लेकर सतत प्रयासरत हैं |  Ajmer Breaking News: हरियाळो राजस्थान मिशन, नगर निगम द्वारा लगाए गए 31 हजार पौधे |  Ajmer Breaking News:  इंदौर की तर्ज पर साफ हो शहर, नालों को खोलें, सड़कों को सुधारें -श्री देवनानी, अध्यक्ष ने लगाई निगम के अफसरों की क्लास, बोले अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं |  Ajmer Breaking News: हरियाळो राजस्थान अभियान, हरियाली तीज पर अजमेर बनेगा हरा मुकुट, लगेंगे 9.25 लाख पौधे |  Ajmer Breaking News: पशु आहार संयंत्र द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर के साथ बैठक का हुआ आयोजन, पशु आहार विक्रेताओं को गुणवत्ता एवं निर्माण की दी जानकारी | 

अजमेर न्यूज़: भारी बारिश भी नहीं रोक सकी, जनसुनवाई में उमड़े कार्यकर्ता एवं आमजन

Post Views 51

July 26, 2025

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भाजपा कार्यालय भुणाबाय पर सुनी आमजन की पीड़ा, समस्याओं के समाधान के दिए तत्काल निर्देश

भारी बारिश भी नहीं रोक सकी, जनसुनवाई में उमड़े कार्यकर्ता एवं आमजन

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भाजपा कार्यालय भुणाबाय पर सुनी आमजन की पीड़ा, समस्याओं के समाधान के दिए तत्काल निर्देश

राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को अजमेर स्थित भाजपा जिला कार्यालय, भुणाबाय में कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जनसुनवाई के इस अवसर पर भारी बारिश के बावजूद पुष्कर विधानसभा क्षेत्र सहित अजमेर जिले के कोने-कोने से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीणजन, महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया, जो जनप्रतिनिधि श्री रावत के प्रति गहरी आस्था और विश्वास को दर्शाता है।

श्री रावत ने सभी से अत्यंत संवेदनशीलता और आत्मीयता से संवाद करते हुए प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को स्थल से ही फोन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर त्वरित निस्तारण भी सुनिश्चित किया।

प्रमुख मुद्दे जो जनसुनवाई में सामने आए—
* जल निकासी एवं नालों की सफाई
* आवासीय पट्टों की मांग
* राजस्व मामलों में प्रकरण निस्तारण
* पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति से संबंधित समस्याएं
* स्थानीय विकास कार्यों में तेजी लाने की अपील

मंत्री श्री रावत ने कहा कि "जनता ही मेरी प्राथमिकता है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान ही मेरा संकल्प।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, यही सुशासन की असली परिभाषा है।

कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने श्री रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनसेवक के रूप में हमेशा उपलब्ध रहते हैं और आमजन की आवाज़ को शासन तक पहुंचाने का काम ईमानदारी से करते हैं।

इस अवसर पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, प्रधान रामचंद्र थाकण, अर्जुन सिंह रावत सहित मंडल अध्यक्षगण पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, एवं भी उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved