Post Views 51
July 26, 2025
भारी बारिश भी नहीं रोक सकी, जनसुनवाई में उमड़े कार्यकर्ता एवं आमजन
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने भाजपा कार्यालय भुणाबाय पर सुनी आमजन की पीड़ा, समस्याओं के समाधान के दिए तत्काल निर्देश
राज्य के जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक श्री सुरेश सिंह रावत ने शनिवार को अजमेर स्थित भाजपा जिला कार्यालय, भुणाबाय में कार्यकर्ताओं और आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। जनसुनवाई के इस अवसर पर भारी बारिश के बावजूद पुष्कर विधानसभा क्षेत्र सहित अजमेर जिले के कोने-कोने से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, ग्रामीणजन, महिलाओं, युवाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया, जो जनप्रतिनिधि श्री रावत के प्रति गहरी आस्था और विश्वास को दर्शाता है।
श्री रावत ने सभी से अत्यंत संवेदनशीलता और आत्मीयता से संवाद करते हुए प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को गंभीरता से सुना। उन्होंने अधिकारियों को स्थल से ही फोन पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कुछ मामलों में आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर त्वरित निस्तारण भी सुनिश्चित किया।
प्रमुख मुद्दे जो जनसुनवाई में सामने आए—
* जल निकासी एवं नालों की सफाई
* आवासीय पट्टों की मांग
* राजस्व मामलों में प्रकरण निस्तारण
* पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति से संबंधित समस्याएं
* स्थानीय विकास कार्यों में तेजी लाने की अपील
मंत्री श्री रावत ने कहा कि "जनता ही मेरी प्राथमिकता है और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान ही मेरा संकल्प।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचना चाहिए, यही सुशासन की असली परिभाषा है।
कार्यकर्ताओं एवं आमजन ने श्री रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे जनसेवक के रूप में हमेशा उपलब्ध रहते हैं और आमजन की आवाज़ को शासन तक पहुंचाने का काम ईमानदारी से करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, प्रधान रामचंद्र थाकण, अर्जुन सिंह रावत सहित मंडल अध्यक्षगण पदाधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, एवं भी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved