Post Views 01
July 26, 2025
प्रमुख शासन सचिव ने किया किशनगढ़ उपखण्ड कार्यालय का निरीक्षण
अजमेर, 26 जुलाई। किशनगढ़ उपखण्ड कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का शनिवार को राजस्व एवं कॉलोनाइजेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार ने निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी निशा सहारण एवं तहसीलदार श्री अजीत बुन्देला ने कार्यालयों की गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
राजस्व एवं कॉलोनाइजेशन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार ने 20 वर्ष से अधिक पुराने राजस्व न्यायालय के प्रकरणों की समीक्षा की। इन प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश प्रदान किए। इस प्रकार के प्रकरणों में विभिन्न चरणों में लगने वाले समय के बारे में चर्चा की गई। राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों के निस्तारण की लगातार मॉनिटरिंग के बारे में निर्देश दिए। इन न्यायालयों की व्यवस्थाओं तथा संसाधनों के बारे में क्षेत्र की वस्तुस्थिति की जानकारी भी ली।
उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में कार्यरत रीडर एवं स्टेनो का प्रशिक्षण भी आयोजित होना चाहिए। राज सेवकों से संबंधित प्रकरणों के लिए एक दिन निर्धारित करें। तहसील की प्रक्रिया तथा व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के बारे में चर्चा की। भू-संपरिवर्तन के प्रकरणों में नियमानुसार कार्यवाही करें। राजस्व प्रकरणों को अधिकतम 3 वर्षों में निस्तारित करने का लक्ष्य तय कर कार्य करें।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार से स्थानीय एडवोकेट्स तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मिलकर राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved