Post Views 11
July 26, 2025
हरियाळो राजस्थान मिशन, नगर निगम द्वारा लगाए गए 31 हजार पौधे
अजमेर, 26 जुलाई। नगर निगम अजमेर द्वारा हरियाळो राजस्थान अभियान के अंतर्गत लोहागल रोड स्थित पुष्कर गौशाला की लगभग 35 बीघा जमीन पर 31 हजार का वृक्षारोपण कार्यक्रम शनिवार को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी द्वारा पेड़ लगाकर किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री श्री भागीरथ चौधरी, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा, वन एवं पर्यावरण विभाग संयोजक श्री प्रियशील हाडा, नगर निगम महापौर श्रीमती ब्रजलता हाडा एवं उप महापौर श्री नीरज जैन, अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, ग्रामीण देहात अध्यक्ष श्री जीतमल प्रजापत, गौशाला प्रधान श्री दीनबंधु चौधरी, गौशाला अध्यक्ष श्री रंजीत मल लोढ़ा, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती अनीता चौधरी एवं श्रीमती कीर्ति कुमावत, गौशाला संयोजक श्री संजय अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर हार्टफुलनेस संस्था, विप्र फाउंडेशन, दिगंबर जैन मुनि सेवा संघ, अजमेर इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट, एक पेड़ मां के नाम एनजीओ, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहागल प्रधानाचार्य एवं स्टाफ, वरिष्ठ पशु चिकित्सालय शास्त्री नगर तथा नगर निगम अजमेर अधिकारीगण कर्मचारीगण द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को पौधारोपण कर सफल बनाया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के 600 जवानों ने वृक्षारोपण कर सराहनीय कार्य किया। कार्यक्रम में नीम, करंज, अशोक, शीशम, इमली, आम एवं जामुन के पौधे लगाए गए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved