Post Views 41
July 13, 2025
जयपुर पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का OSD (सलाहकार) बताकर अहमदाबाद की एक ज्वेलर युवती को धमका और ब्लैकमेल कर 15 लाख रुपए की मांग कर रहा था। आरोपी ने युवती को अपने झूठे पद और प्रभाव का भय दिखाकर उसे ठगने की कोशिश की थी। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने इस फर्जी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से ठगे गए गहने और वारदात में इस्तेमाल की गई XUV कार भी जब्त कर ली है।
डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज कुमार शर्मा (26) पुत्र भगवान सहाय निवासी मनेमा, हिंडौन सिटी (करौली) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में जयपुर के दुर्गा कॉलोनी, जवाहर सर्किल में रह रहा था।पीड़िता ने शनिवार को एयरपोर्ट थाने में शिकायत दी थी कि एक महीने पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती दीपक शर्मा नाम के युवक से हुई, जिसने खुद को गृहमंत्री का OSD बताया। वह रोजाना चैट करता और खुद को प्रभावशाली व्यक्ति दिखाने के लिए पिता को पुलिस अधिकारी और भाई को गोवा में तैनात IPS अधिकारी बताता रहा।
धीरे-धीरे आरोपी ने युवती पर दबाव बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू की और 15 लाख रुपए की डिमांड कर डाली। युवती ने जब संदेह के चलते जयपुर पुलिस से संपर्क किया तो जांच में नीरज का फर्जीवाड़ा उजागर हो गया।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी नीरज शर्मा पहले भी जयपुर में फर्जी RAS और IPS अधिकारी बनकर ठगी के मामलों में संलिप्त पाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने इसी तरह और कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved