Post Views 151
June 9, 2025
उदयपुर। सुखेर पुलिस ने बीती रात स्वर्णगढ रिसोर्ट में छापा मारकर वैश्यावृत्ति के बड़े रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने यहां से 14 युवतियों सहित कुल 29 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिसोर्ट संचालक हर्षवर्धन सिंह और उसकी साथी नरगिस फरार हैं। थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर एक पुलिसकर्मी को बोगस ग्राहक बनाकर रिसोर्ट में भेजा गया। पुष्टि होने पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिल्ली, मध्यप्रदेश, हरियाणा, कोटा और जयपुर से युवतियों को इवेंट कंपनी में नौकरी का झांसा देकर बुलाते थे और फिर वैश्यावृत्ति में धकेल देते थे। पकड़े गए आरोपियों में राजकोट के आशीष, अश्विन, कल्पेश चोटालिया, प्रवीण हिरानी, हर्षित अजमेरा, विपुल पिपलिया, मिहिर चौहान, नीलेश नकलानी, अर्जुन सिंह चौहान, भावनगर के दर्शन, आशीष जोशी, मुकेश, भारत धाबाई, थानगढ़ के नीतेश डोडिया और अहमदाबाद के मृणाल सोलंकी शामिल हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved