Post Views 11
May 28, 2025
उदयपुर। शहर प्रसिद्ध हथनी ‘रामू’ की मौत के बाद शोक और आक्रोश का माहौल देखने को मिला। जिले के पशु प्रेमी कलेक्ट्री पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए रामू को न्याय दिलाने की मांग की। पशु प्रेमियों ने शहर की एक पशु प्रेमी पर लापरवाही और क्रूरता के गंभीर आरोप लगाए। पशु प्रेमी डिंपल भावसार ने बताया कि रामू की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी। उसे उपचार के लिए महाकालेश्वर मंदिर परिसर ले जाया गया था। लेकिन वहां उचित देखरेख न मिलने से उसकी हालत और बिगड़ती गई। मंदिर परिसर में ही उसे बांध दिया गया और उसे खाना-पानी नहीं दिया गया। वह घंटों भूखी-प्यासी पड़ी रही, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि रामू की मौत की जांच निष्पक्षता से की जाए। यदि किसी की लापरवाही या क्रूरता सामने आती है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved