Post Views 31
May 27, 2025
अनिल वनवानी . उदयपुर। नेहरू छात्रावास उदयपुर में मंगलवार को महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में ’युग पुरखों की प्रासंगिकता - अतीत से वर्तमान तक’ विषय पर संगोष्ठी हुई। आयोजन अमि संस्था, इंटेक उदयपुर तथा मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के फैशन डिजाइनिंग एवं टेक्नोलॉजी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मुख्य वक्ता राजस्थानी मोट्यार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. शिवदान सिंह जोलावास ने महाराणा प्रताप के जीवन प्रसंगों - हुंकार की कलंगी, ब्राह्मणों को पट्टा, छापामार युद्ध नीति और नारी सम्मान के उदाहरण प्रस्तुत किए। अब्दुल रहीम खानखाना द्वारा महिलाओं के प्रति सम्मान को स्मरण करते हुए ऑपरेशन सिंदूर की वर्तमान समय में प्रासंगिकता बताई। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की रचना महाराणा प्रताप के सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ही है। अध्यक्षता करते हुए राखी अग्रवाल ने उपस्थित लोगों को देश रक्षा का संकल्प दिलाया। डॉ. डॉली मोगरा ने महाराणा प्रताप के अब तक कम चर्चित पहलुओं पर प्रकाश डाला। संचालन रेखा पालीवाल ने किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में एकांश ने श्यामनारायण पांडेय की प्रसिद्ध कविता ‘चेतक’ का पाठ किया। दिव्यांशी ने ‘नीला घोड़ा रा असवार’ गीत प्रस्तुत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved