Post Views 51
May 10, 2025
उदयपुर। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार को उदयपुर पहुंचे। वे शहर के बोहरा गणेश जी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भारत-पाकिस्तान के बीच जिस तरह की स्थिति है। ऐसे में भगवान विघ्नहर्ता संकट को समाप्त करेंगे। साथ ही कहा कि हमारी सेनाएं वीरता पूर्वक पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं और उनके मंसूबे नाकाम करने का काम कर रही है। देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी रणनीति और कूटनीति के तहत संपूर्ण काम कर रहे हैं। पाकिस्तान को करारा सबक सिखाया जाएगा। इसके बाद वे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. गिरिजा व्यास के घर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved