Post Views 11
April 24, 2025
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई जारी है। बुधवार शाम को कुलगाम जिले के तंगमर्ग इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकवादी एक रिहायशी घर में छिपे हुए हैं, जिन्हें चारों ओर से घेर लिया गया है। दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है और मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है।
इसी दिन सुबह बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सेना ने मार गिराया। सेना के अधिकारियों के अनुसार, 2 से 3 आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें सटीक कार्रवाई में ढेर कर दिया गया।
मारे गए आतंकियों के पास से 2 असॉल्ट राइफल, भारी मात्रा में गोला-बारूद, युद्ध संबंधी सामग्री, पाकिस्तानी करेंसी, चॉकलेट और सिगरेट के पैकेट बरामद किए गए हैं। इन वस्तुओं से यह संकेत मिलता है कि आतंकी पाकिस्तान से प्रशिक्षित और प्रायोजित होकर भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।
गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले, 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी संगठन TRF (द रजिस्टेंस फ्रंट) ने ली थी।
पूरे जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। LoC से सटे इलाकों में सेना ने चौकसी और बढ़ा दी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved