Post Views 11
April 24, 2025
भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 24 अप्रैल को सुबह वेंस अपने परिवार के साथ अमेरिका के वॉशिंगटन डीसी के लिए रवाना हो गए। एयरपोर्ट पर उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह और मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने उन्हें विदाई दी। इस अवसर पर वेंस को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को आगरा पहुंचकर परिवार के साथ ताजमहल का अवलोकन किया। वेंस की पत्नी उषा वेंस और बच्चों इवान, विवेक और मीराबेल ने भी इस ऐतिहासिक धरोहर को देखा और डायना बेंच पर बैठकर पारिवारिक फोटो खिंचवाई।
ताजमहल दौरे के बाद वेंस को जयपुर के सिटी पैलेस जाना था, लेकिन यह कार्यक्रम ऐन वक्त पर रद्द कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनज़र सुरक्षा कारणों से उनका जयपुर दौरा रद्द किया गया।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम हमले में 27 लोगों की मौत और कई के घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इसी के चलते वेंस का कार्यक्रम अचानक बदला गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved