Post Views 51
April 20, 2025
अंबेडकर प्रीमियर लीग पुष्कर 2025 के सीजन 4 का शुभारंभ
प्रतियोगिता में 10 टीमो में पुष्कर के आसपास के 120 खिलाड़ी दिखाएंगे अपनी खेल प्रतिभा
पुष्कर के मेला मैदान में रविवार को अंबेडकर सेवा समिति की ओर से अंबेडकर प्रीमियर लीग पुष्कर 2025 के सीजन 4 का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, लक्ष्मी देवी पाराशर, मुकेश कुमावत, गोपाल तिलोनिया, शंभू चौहान, धर्मेंद्र नागोरा, रोहन बाकोलिया, सुमन कुमावत, पवन शर्मा, पवन नाना पाराशर, मनीष सोनी, सीताराम पंडित, दिलीप, उदय, हेमराज तेजी, अशोक कुमावत उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से माला पहनकर अभिनंदन स्वागत किया गया।
उद्घाटन मैच का संचालन सीताराम पंडित ने किया। इस दौरान प्रवक्त भूपेंद्र तिगाया ने बताया उद्घाटन मैच अंबेडकर सुपर 11 और श्री श्याम क्लब पुष्कर के बीच खेला गया, जिसमें उद्घाटन मैच का टॉस श्री श्याम क्लब पुष्कर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मैच 10-10 ओवर का खेला गया।
भूपेंद्र तिगाया बताया कि प्रतियोगिता मे लगभग 10 टीमो मे पुष्कर के आसपास के 120 खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में भाग लिया। आयोजक समिति के सदस्य मुकेश देवड़ा ने बताया कि श्री श्याम क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 107 रन बनाए। अंबेडकर सुपर 11 पुष्कर 77 रन ही बना पाई 29 रन से श्री श्याम क्लब ने मेच जीत लिया।
श्याम क्लब के कप्तान दर्शन सिंह राठौड़ ने 21 रन बनाकर और दो विकेट लिए, आयोजित समिति की ओर से मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आयोजक समिति ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved