For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 102545738
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जैसवाल जैन समाज द्वारा निर्मित भव्य श्री जिनशासन तीर्थ क्षेत्र, अजमेर में 41 साधु-साध्वियों के सान्निध्य में पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ हुआ। |  Ajmer Breaking News: अंबेडकर प्रीमियर लीग पुष्कर 2025 के सीजन  4  का शुभारंभ  |  Ajmer Breaking News: धार्मिक आयोजन जनमानस में धर्म के प्रति जागरूकता और समाज सेवा को बढ़ावा देते हैं : मंत्री श्री रावत |  Ajmer Breaking News: संडेज़ ऑन साइकिल अभियान की शुरुआत |  Ajmer Breaking News: मुख्य न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय ने नवनिर्मित जिला न्यायालय परिसर का किया लोकार्पण  |  Ajmer Breaking News: आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड, राजस्थान के 93 छात्रों ने जेईई मेन्स 2025 (सेशन 2) में 99 परसेंट और उससे अधिक स्कोर किया; |  Ajmer Breaking News: पुष्कर सरोवर की बड़ी पुलिया के पीछे स्थित चित्रगुप्त हरीधाम में आयोजित दो दिवसीय त्रिनेत्र गणेश व पुष्करेश्वर महादेव मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित |  Ajmer Breaking News: प्रदेश में कोई होठ नही रहेगा प्यासा,पुष्कर सरोवर में जलीय जीवों का होगा संरक्षण••रावत |  Ajmer Breaking News: श्री सर्वेश्वर मित्र मंडल की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, संस्था के भावी कार्यक्रमों के बारे में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय |  Ajmer Breaking News: राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न जनहित सर्वोपरि : पारदर्शिता और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें – जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु | 

अजमेर न्यूज़: संडेज़ ऑन साइकिल अभियान की शुरुआत

Post Views 51

April 20, 2025

संडेज़ ऑन साइकल अभियान में माय भारत अजमेर से जुड़े महारणा प्रताप युवा मण्डल के सदस्य लोकेन्द्र सिसोदिया एवं जगदीश का विशेष योगदान रहा।

संडेज़ ऑन साइकिल अभियान की शुरुआत

अजमेर, 20 अप्रैल। साइकिल स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के लिए लिए लाभदायी है। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट का उद्देश्य प्रत्येक भारतीय को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इसी दृष्टि से साइकिल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की पहल है - Sundays on Cycle (रविवार को साइकिल पर), जिसमें सभी शहरवासियों को जुड़कर इसे एक नियमित कार्यक्रम बनने की ज़रूरत है। यह कहना था अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) नारायण लाल गुप्ता का।

माय भारत (नेहरू युवा केन्द्र) अजमेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयुक्त तत्त्वावधान में रविवार 20 अप्रैल को अजमेर में "संडेज़ ऑन साइकिल" अभियान की शुरुआत की गई। माय भारत (नेहरू युवा केन्द्र) अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने बताया कि यह फिट इंडिया साइकिलिंग ड्राइव आनासागर चौपाटी से रीजनल कॉलेज तिराहे तक एवं पुनः चौपाटी तक रही , जिसमें 80 से अधिक साइकिलिंग उत्साही नागरिकों शिक्षकों और युवाओं ने भाग लिया। इसमें माय भारत अजमेर स्वयंसेवकों के साथ अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) के सदस्य भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. नारायण लाल गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) रहे।  विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार बहरवाल, प्रदेश अध्यक्ष एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) एवं प्रो. (डॉ.) सुशील कुमार बिस्सु सह संगठन मंत्री  एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) रहे।
विशिष्ट अतिथि प्रो. सुशील कुमार बिस्सु ने मोटापे और जीवनशैली से जुड़ी स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए, हमारे दैनिक जीवन में नियमित शारीरिक गतिविधि को शामिल करने  के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में नियमित शारीरिक व्यायाम के महत्त्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएँ।
विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) मनोज कुमार बहरवाल, प्रदेश अध्यक्ष एबीआरएसएम राजस्थान (उच्च शिक्षा) ने स्वस्थ जीवन को बेहतर भविष्य का आधार बताते हुए कहा कि हमें दैनिक रूप से कुछ ऐसा अवश्य करना चाहिए जो हमें स्वस्थ जीवन प्रदान करे क्योंकि कहा गया है पहला सुख नीरोगी काया। यदि आप कुछ समय ही साइकिल चलाते हैं तो यह ईंधनमुक्त होने के कारण पर्यावरण  के संरक्षण के साथ स्वास्थ्य लाभ में मददगार होती है।
माय भारत (नेहरू युवा केन्द्र) अजमेर के जिला युवा अधिकारी जयेश मीना ने माय भारत पोर्टल के माध्यम से 'फिटनेस असेसमेंट' अनुभावनात्मक शिक्षा कार्यक्रम से सभी को अवगत कराया । 

माय भारत (नेहरू युवा केन्द्र संगठन) अजमेर से जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना और डॉ. अनूप कुमार आत्रेय , राजकीय महाविद्यालय, अजमेर ने कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन किया। कार्यक्रम संचालक डॉ. अनूप कुमार आत्रेय ने सभी स्वयंसेवकों एवं साइकिल प्रेमियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को मेडल वितरित किए गए। 

"संडेज़ ऑन साइकल" अभियान में माय भारत अजमेर से जुड़े महारणा प्रताप युवा मण्डल के सदस्य लोकेन्द्र सिसोदिया एवं जगदीश का विशेष योगदान रहा।


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved