Post Views 11
April 7, 2025
श्री देवनानी पहुंचे गोवा , श्री देवनानी ने विधानसभा का सदन व भवन देखा
श्री देवनानी ने गोवा स्पीकर को भेंट किया राजस्थान विधानसभा का प्रकाशन
अजमेर , 7 अप्रैल। राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी सोमवार को प्रातः गोवा पहुंचे। श्री देवनानी ने गोवा विधानसभा अध्यक्ष श्री रमेश तावडकर से विधानसभा में मुलाकात की। श्री तावडकर ने गोवा विधानसभा पहुंचने पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का दुपट्टा पहनाकर, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। दोनों विधानसभा अध्यक्षो ने विधानसभा सत्र अवधि, विधानसभा प्रकिया, कार्य संचालन और संसदीय परंपराओं के बारे में चर्चा की।
श्री देवनानी ने गोवा विधानसभा का भवन और सदन देखा- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने सोमवार को गोवा विधानसभा का भवन और सदन का अवलोकन किया। गोवा के स्पीकर श्री तावडकर ने श्री देवनानी को गोवा विधानसभा के भवन और सदन के बारे में जानकारी दी।
राजस्थान विधान सभा में नवाचारों का 1 वर्ष भेंट-राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने गोवा विधानसभा स्पीकर श्री रमेश वी तावडकर को राजस्थान विधानसभा में नवाचारों का 1 वर्ष पुस्तक की प्रति भेट की। श्री देवनानी ने श्री तावडकर को राजस्थान विधानसभा का कैलेंडर, स्मृति चिन्ह और डायरी भी भेंट की। श्री देवनानी ने गोवा विधानसभा स्पीकर को बताया कि राजस्थान विधानसभा में सर्व दलीय बैठक, पेपरलेस सदन, विधानसभा का डिजिटलकरण, गुलाबी शहर का नया गुलाबी सदन सहित अनेक नवाचार किए गए हैं। श्री देवनानी ने कहा कि राजस्थान विधानसभा में डायरी का प्रकाशन भारतीय नव वर्ष के अनुसार किया गया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved