For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 99123943
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024, उद्यमी समूहों एवं सीए-सीएस के साथ हुआ संवाद |  Ajmer Breaking News: प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में काँग्रेस कार्यकर्त्ताओ के प्रतिनिधि मण्डल ने उपखण्ड अधिकारी पुष्कर से मिलकर पुष्कर में हाईलेवल ब्रिज पर आवागमन पुनः जल्द से जल्द शुरू करवाने हेतु किया निवेदन |  Ajmer Breaking News: कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, देश को युवाओं से अनेक आशा और अपेक्षाएं, युवा देश के कर्णधार, कश्मीरी  युवा राजस्थानी संस्कृति से हुए अभिभूत |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, सुने अभाव अभियोग |  Ajmer Breaking News: श्री पुष्कर मेला 2024 के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन का पुष्कर दौरा |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पुष्कर सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर सरोवर स्नान कर मोटर साइकिल से अपने गांव वापस लौट रहे पति व पत्नी को बांसेली के पास प्राइवेट बस ने पीछे से टक्कर मार दी। |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला यातायात पुलिस की अजमेर जिला कलेक्ट्रेट में कार्यवाही,कलेक्ट्रेट ओर एसपी कार्यालय में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों  को उठाया |  Ajmer Breaking News: गंज थाना अंतर्गत रिश्तेदार के घर फंक्शन में आई एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात, बाइक सवार दो बदमाशों ने सुनसान जगह देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर महिला की तोड़ी चैन, | 

अजमेर न्यूज़: जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024, उद्यमी समूहों एवं सीए-सीएस के साथ हुआ संवाद

Post Views 21

October 17, 2024

    जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक धमेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024 का आयोजन किया जाएगा

जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024, उद्यमी समूहों एवं सीए-सीएस के साथ हुआ संवाद

                अजमेर, 17 अक्टूबर। जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024 के संबंध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में उद्यमी समूहों एवं सीए-सीएस के साथ संवाद बैठक का आयोजन गुरूवार को हुआ। इसमें जिले में अधिकाधिक निवेश करने पर चर्चा की गई।
                जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री धमेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024 का आयोजन किया जाएगा। इसमें उद्यम स्थापना के अधिकाधिक एमओयू करवाने के लिए गुरूवार को उद्यम समूहों तथा चार्टेड एकाउण्टेट एवं कम्पनी सेक्रेटी के साथ संवाद बैठक आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने औद्योगिक संगठनों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। उद्यमियों तथा सीए-सीएस ने सुझाव प्रदान किए। 
                उन्होंने बताया कि इससे पूर्व समस्त उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों के साथ कई बैठकें जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई है। इसके परिणामस्वरूप बड़ी मात्रा में निवेश के एमओयू हुए हैं। मार्बल, ग्रेनाईट, पावरलूम एवं टेक्सटाईल के क्षेत्र विशेष में निवेश बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। सरकार की निवेश प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यमियों की शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। 
                इस अवसर पर उद्यमी श्री प्रहलाद अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के श्री दीपक शर्मा, श्री उमेश गोयल, श्री प्रकाश भोमावत, श्री गौरव अग्रवाल, किर्ती कोचेटा, राजस्थान पावरलूम के श्री गिरधारी लाल, ग्रेनाईट एसोसिएशन के श्री सत्यनारायण बंसल, सीए श्री सुधीर जैन, श्री रोशिक कालानी, श्री अजय विश्वकर्मा, श्री तरूण गुप्ता, सीएस श्री अनूप खण्डेलवाल, मुक्ता भंसाली, श्री रौनक सोगानी उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved