For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 99122604
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024, उद्यमी समूहों एवं सीए-सीएस के साथ हुआ संवाद |  Ajmer Breaking News: प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित |  Ajmer Breaking News: पुष्कर में काँग्रेस कार्यकर्त्ताओ के प्रतिनिधि मण्डल ने उपखण्ड अधिकारी पुष्कर से मिलकर पुष्कर में हाईलेवल ब्रिज पर आवागमन पुनः जल्द से जल्द शुरू करवाने हेतु किया निवेदन |  Ajmer Breaking News: कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम, देश को युवाओं से अनेक आशा और अपेक्षाएं, युवा देश के कर्णधार, कश्मीरी  युवा राजस्थानी संस्कृति से हुए अभिभूत |  Ajmer Breaking News: जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, सुने अभाव अभियोग |  Ajmer Breaking News: श्री पुष्कर मेला 2024 के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन का पुष्कर दौरा |  Ajmer Breaking News: पुष्कर तीर्थ नगरी में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज पुष्कर सरोवर में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। |  Ajmer Breaking News: पुष्कर सरोवर स्नान कर मोटर साइकिल से अपने गांव वापस लौट रहे पति व पत्नी को बांसेली के पास प्राइवेट बस ने पीछे से टक्कर मार दी। |  Ajmer Breaking News: अजमेर जिला यातायात पुलिस की अजमेर जिला कलेक्ट्रेट में कार्यवाही,कलेक्ट्रेट ओर एसपी कार्यालय में बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों  को उठाया |  Ajmer Breaking News: गंज थाना अंतर्गत रिश्तेदार के घर फंक्शन में आई एक महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात, बाइक सवार दो बदमाशों ने सुनसान जगह देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर महिला की तोड़ी चैन, | 

राजस्थान न्यूज़: मुख्यमंत्री शर्मा की मौजूदगी में केकड़ी के विधायक शत्रुघन गौतम ने जूते पहने, जताया आभार कहा- मेरा संकल्प हुआ पूरा,

Post Views 301

July 22, 2024

650 करोड़ से बनेगी नसीराबाद- सरवाड़- केकड़ी-देवली सड़क

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि परिवर्तित बजट 2024-25 विकसित राजस्थान की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसमें समाहित विजनरी रोडमैप से प्रदेशवासियों का वर्तमान के साथ-साथ भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की आठ करोड़ जनता के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है और बजट की प्रत्येक घोषणा को समय पर पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री शर्मा सोमवार को केकड़ी के कृषि मंडी प्रांगण में परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में जिले को मिली सौगातों के लिए आयोजित धन्यवाद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट की घोषणाओं का लाभ हर वर्ग, हर क्षेत्र तक पहुंचेगा और राजस्थान एक अग्रणी राज्य के रूप में उभरेगा। यह बजट केवल आंकड़े नहीं हैं, बल्कि राजस्थान और केकड़ी जिले के विकास की रूप रेखा है। 

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों की क्षेत्र से संबंधित विकास की मांगों पर तत्परता से कार्य कर रही है। पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की मांग के अनुरूप ही बजट तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। युवाओं के लिए समयबद्ध रूप से सरकारी भर्तियां निकाली जाएगी।

ईआरसीपी का कार्य धरातल पर शुरू

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने ईआरसीपी को संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना में शामिल करते हुए केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश के साथ एमओयू कर धरातल पर कार्य भी शुरू कर दिया है। इससे प्रदेश के 21 जिलों में पानी की समस्या दूर होगी। साथ ही हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने लगभग 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए हैं। 

650 करोड़ की लागत से बनेगी नसीराबाद- सरवाड़- केकड़ी-देवली सड़क

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि बजट में केकड़ी जिले के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। इन घोषणाओं से शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पेयजल आदि क्षेत्रों में विकास को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि बजट में 650 करोड़ रुपये से नसीराबाद-सरवाड़-केकड़ी-देवली सड़क को 4 लेन करने, 20 करोड़ रुपये की लागत से बिजयनगर-नगर-बड़ली-माताजी का खेड़ा व देवलिया कलां सड़क के निर्माण के साथ-साथ 20 करोड़ रुपये की लागत से मालपुरा-रिंडल्या-मांदोलाई-खेजड़ी का बास-देवगांव-बघेरा-हिसामपुर-नासीरदा-देवली तक सड़क का चौड़ाईकरण का कार्य करने सहित महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। साथ ही, 79 करोड़ 19 लाख रुपये की लागत से डियास-पनोतिया-देवरिया-धरोप-केरोट एवं खारी नदी पर हाई लेवल ब्रिज का कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बनने जा रहे 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का लाभ भी केकड़ी को मिलेगा।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि केकड़ी में पूर्व में संचालित आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी औषधालयों को जिला आयुष चिकित्सालयों में क्रमोन्नत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टांटोटी को नई नगरपालिका बनाया जाएगा और सरवाड़ में महाविद्यालय भी खोला जाएगा।

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। राज्य सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि एवं गेहूं की एमएसपी में बढ़ोतरी करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। केकड़ी विधायक शत्रुघन गौतम ने नसीराबाद- सरवाड़- केकड़ी- देवली फोरलेन सड़क निर्माण के साथ ही अन्य सड़कों के विकास कार्यों की सौग़ात के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। 

मुख्यमंत्री शर्मा ने पूरी की मांग, विधायक शत्रुघन गौतम ने पहने जूते

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि केकड़ी विधायक शत्रुघन गौतम ने नसीराबाद-सरवाड़-केकडी-देवली चारलेन रोड की मांग के क्रम में चरण पादुका त्याग रखी थी और वे नंगे पैर रहते थे। हमने बजट में उनकी मांग संवेनदशीलता के साथ स्वीकार करते हुए 650 करोड़ रुपये की लागत के इस चारलेन रोड़ को मंजूरी दी है। इस दौरान गौतम ने मुख्यमंत्री शर्मा के समक्ष जूते पहनकर अपना संकल्प पूरा किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री शर्मा ने केकड़ी विधायक शत्रुघन गौतम के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का भी अवलोकन किया और हेलमेट वितरित किए। शिविर में करीब 3 हजार यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। मुख्यमंत्री शर्मा ने परिसर में वृ़क्षारोपण भी किया। धन्यवाद सम्मेलन में राजस्थान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, विधायक रामस्वरूप लांबा, श्रीमती अनिता भदेल एवं स्वामी अवधेश दास जी महाराज और महंत हरिदास सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


© Copyright Horizonhind 2024. All rights reserved