Post Views 221
June 9, 2024
नरेंद्र मोदी ने रविवार शाम को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वे नेहरू के बाद ऐसा करने वाले दूसरे पीएम बन गए हैं। मोदी के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ली।
नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण से पहले 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ बैठक की। मोदी ने इन्हें फोन कर चाय पर चर्चा के लिए बुलाया था। बैठक में 4 पूर्व मुख्यमंत्री में राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और कुमारस्वामी शामिल हुए। इनके अलावा नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्र सिंह शेखावत,भूपेंद्र यादव और अर्जुन राम मेघवाल को फिर से मंत्री पद मिल सकता है। डीटीपी सांसद राम मोहन नायडू भी मंत्री बनेंगे।
एलजीपी(आर) से चिराग पासवान, जेडी से रामनाथ ठाकुर और ललन सिंह, एचएएम के जीतनराम मांझी और अपना दल (एस) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भी मंत्री बनाए जाने की संभावना है । हरियाणा से राव इंद्रजीत यूपी के पीलीभीत सीट से सांसद जितिन प्रसाद को भी मंत्री पद मिल सकता है।
राजस्थान से गजेंद्र सिंह शेखावत,भूपेंद्र यादव,अर्जुन मेघवाल और भागीरथ चौधरी शामिल है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved