Post Views 11
July 12, 2022
मंगलवार को सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में छात्र प्रतिनिधि सुरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और इसके बाद प्राचार्य को छात्र हितों की समस्याओं के निवारण के लिए पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर जल्द से जल्द समस्याओं का निवारण करने की मांग की गई। छात्र प्रतिनिधि सुरेंद्र गुर्जर और छात्रा तान्या सांखला ने बताया कि छात्र हितों को देखते हुए प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया की दिनांक बढ़ाने, प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष 2022 की परीक्षा जल्द से जल्द करवाने, महाविद्यालय में हैंडबॉल मैदान की उत्तम व्यवस्था करवाने, लंबे समय से बंद पड़ी कैंटीन को दोबारा शुरू करवाने, परीक्षा के समय छात्र-छात्राओं के मोबाइल और बैग आदि सामान की सुरक्षा को देखते हुए उत्तम व्यवस्था करवाने जैसी पांच सूत्रीय मांगों के समाधान की अपील की गई है। प्राचार्य ने भरोसा दिलाया कि छात्र हितों की मांगों का शीघ्र निवारण कराया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved