Post Views 11
July 12, 2022
बुबानी गांव में सोमवार को बरसाती नाड़ी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों स्कूली छात्र थे। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला और इस मौत का जिम्मेदार ईट भट्ठा संचालक कांग्रेसी नेता को ठहराते हुए 50 लाख का मुआवजा दिलाने और उसके अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर दोनों बच्चों के शवों के साथ धरना शुरू कर दिया। रात से जारी धरने को समाप्त करवाने के लिए मंगलवार दोपहर तक भी जिला प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। पुष्कर विधायक सुरेश रावत ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और ढांढस बंधाया। सुरेश रावत ने बताया कि बुबानी गांव में सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर ईट भट्टा संचालक ने अवैध नाड़ी बना रखी है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें की गई लेकिन कांग्रेसी नेता होने के कारण वह ग्रामीणों को मुकदमों में फंसाने की धमकियां देकर चुप करा देता है। ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शवों के साथ प्रशासन के सामने 50 लाख की आर्थिक सहायता और ईट भट्ठा संचालक के अतिक्रमण को तत्काल हटाने की मांग को लेकर धरना शुरू कर रखा है। जब तक जिला प्रशासन इन दोनों मांगों को पूरा नहीं करेगा तब तक शवों को नहीं उठाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सभी ग्रामवासी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved