Post Views 821
October 15, 2021
बांग्लादेश में सैकड़ों लोगों की भीड़ द्वारा मंदिरों में तोड़फोड़ करने के बाद चार लोगों की पुलिस की गोलीबारी में मौत हो गई।देश के गृह मंत्री असदुजमान खान ने कहा है कि कुछ हिंदू घरों पर भी हमले की कोशिश हुई है उन्होंने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को खोज निकाला जाएगा। सरकार ने हिंसा की जांच के आदेश दिए हैं। सरकार की ओर से जारी एक बयान में लोगों से शांति और धार्मिक सद्भाव बनाए रखने की अपील की गई है। कई जगह झड़पें दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों में जाने वालों की सुरक्षा के लिए देश के 64 में से 22 जिलों में पैरामिलिट्री बॉर्डर गार्ड्स की तैनाती की गई है। स्थानीय समाचार वेबसाइट बीडीन्यूज24 समेत कई मीडिया संस्थानों ने खबर दी है कि पुलिस ने फैयाज नाम के एक व्यक्ति को घटना का वीडियो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। कोलकाता की पारंपरिक पूजा पुलिस अधिकारियों ने यह भी दावा किया है कि उत्तर पूर्वी शहर जकीगंज में बुधवार को सैकड़ों लोगों के बीच झड़पें हुई हैं। उप पुलिस प्रमुख लुत्फार रहमान ने बताया, कई आम नागरिक और दो पुलिसवाले घायल हुए हैं भीड़ ने पुलिस पर हमला किया और कई सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक उत्तर में दो ग्रामीण जिलों में भी कई पंडालों और मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। घटना के बाद हिंदू बहुल चिटगांव शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भी मंदिरों पर हमले करने वालों को सख्त चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा, क्यूमिला में हुईं घटनाओं की पूरी जांच की जा रही है। किसी को बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वे किसी धर्म को क्यों ना हों। उन्हें खोजा जाएगा और सजा दी जाएगी। हसीना ने कहा कि तकनीक के दम पर अपराधियों को खोजा जाएगा। उन्होंने कहा, हमें बहुत बड़ी मात्रा में सूचनाएं मिल रही हैं। यह तकनीक का दौर है और जो इस घटना में शामिल हैं उन्हें तकनीक की मदद से जरूर खोज लिया जाएगा। बढ़ रहे हैं विवाद बांग्लादेश के पड़ोसी हिंदू-बहुल देश भारत ने इस घटना पर क्षोभ जाहिर किया है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved