Post Views 11
August 28, 2021
उदयपुर। एक परिवाद को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे युवक का अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया। देखते ही देखते यह झगड़ा मारपीट में तब्दील हो गया। पति-पत्नी में हुए इस जबरदस्त हंगामे को लेकर भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल दोनों को अलग-अलग पकड़कर मामला शांत करवाया।
जानकारी के अनुसार सूरजपोल थाना क्षेत्र की गौसिया कॉलोनी निवासी अतीक रहमान अपनी पत्नी द्वारा उसके खिलाफ परिवाद देने के मामले में यहां आया था। उसकी पत्नी ने पति पर वैश्यावृति के लिए दबाव बनाने और मारपीट का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को महिला थाने में परिवाद दिया था। अतीक रहमान शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा तो उसकी पत्नी भी वहां पहुंच गई और दोनों में झगड़ा हो गया। इस हंगामे में महिला अपने पति पर जीवन बर्बाद करने की बात कहते हुए चिल्लाती रही और दोनों में मारपीट होती रही। इस हंगामे के बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया और पति को हिरासत में ले लिया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved