Post Views 11
August 18, 2021
उदयपुर । टीड़ी थाना क्षेत्र के कगरा गांव में बिजली के खम्बे से निकली चिंगारी से दो केलूपोश मकान जल गए। मकान जलने से वहां रखे अन्न, नकदी, टीवी, बिस्तर, राशन आदि सभी सामान जल गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत पडूणा के ग्राम कगरा के खमेला फला में बिजली के खम्बे से चिंगारी निकली जिससे वहीं स्थित बाबूलाल और पन्नालाल के केलुपोश मकान चपेट में आ गए और दोनों मकानों में आग लग गई। हवा चलने के कारण आग जल्द ही विकराल हो गई, जिससे पूरे घर का सामान जल गया। मकान के पास ही एक भोज का कार्यक्रम चल रहा था वहां से लोग दौड़ते हुए आए और आग पर काबू पाया। दोनों घरों में रखा अन्न, नकदी, टीवी, बिस्तर, राशन आदि जलकर राख हो गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved