For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 115968527
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: भागीरथ चौधरी के प्रयासों से किशनगढ़ में शुरू हुआ पोरबंदर–मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव |  Ajmer Breaking News: सर्किट हाउस से कांग्रेस अजमेर जिला प्रभारी चेतन डूडी ने किया मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान का शुभारंभ, |  Ajmer Breaking News: अजमेर के रामगंज थाना अंतर्गत भगवान गंज में लुटेरी दुल्हन की करतूत का मामला सामने आया है। शादी के चंद दिनों बाद ही नई नवेली दुल्हन ससुराल से सोने चांदी के जेवरात लेकर अचानक फरार हो गई। |  Ajmer Breaking News: सुभाष नगर समपार फाटक को बंद कर बाउंड्री वाल खड़ी कर दिए जाने से क्षेत्र वासियों में आक्रोश, रेल और जिला प्रशासन से पैदल निकलने वाले क्षेत्र वासियों को रास्ता देने की मांग, नारेबाजी करते हुए क्या प्रदर्शन  |  Ajmer Breaking News: अलवर गेट थाना पुलिस की तत्परता ओर राहगीर की ईमानदारी, दरगाह जियारत को आए जायरीन का खोया बैग सुरक्षित लौटाया,बैग में जरूरी सामान सहित थे 72 हज़ार रुपए  |  Ajmer Breaking News: 14 जनवरी को होने वाले भव्य सुन्दरकाण्ड पाठ का भूमि पूजन एवं झण्डारोहण सम्पन्न:- श्रीमती भदेल |  Ajmer Breaking News: अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा महिला प्रकोष्ठ नई दिल्ली की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 11 जनवरी 2026 को |  Ajmer Breaking News: सर्किट हाउस अजमेर में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने की जनसुनवाई, आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के दिए निर्देश |  Ajmer Breaking News: अजमेर में पारम्परिक जल संरक्षण की दिशा में नई पहल, मालूसर बावड़ी, वार्ड संख्या 18 से पायलट परियोजना - जल स्त्रोतों का सरंक्षण एवं पुनर्जीवन कार्य की शुरुआत |  Ajmer Breaking News:  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,वर्ष 2026 की परीक्षाओं के सफल, पारदर्शी एवं सूचितापूर्ण आयोजन के लिए बैठक आयोजित  | 

क़लमकार: जी हाँ !! पाल बीछला मोहल्ले का नहीं एक ऐतिहासिक झील का नाम है

Post Views 101

March 13, 2021

किशनगढ़ की हमीर सागर और गुन्दोलाव झील के दिन क्या फिरने वाले हैं

जी हाँ !! पाल बीछला मोहल्ले का नहीं एक ऐतिहासिक झील का नाम है



किशनगढ़ की हमीर सागर और गुन्दोलाव झील के दिन क्या फिरने वाले हैं



क्या विधायक सुरेश टांक के भागीरथी प्रयास लाएंगे रंग



विधानसभा में विशेष उल्लेख प्रस्ताव के ज़रिए लाए गए प्रस्ताव पर क्या सरकार उठाएगी क़दम




सुरेन्द्र चतुर्वेदी



जिले की लगभग सभी झीलों पर संकट के बादल छाए हुए हैं। आनासागर ही नहीं पाल बीछला की ऐतिहासिक झील जो कभी खूबसूरती के लिए आना सागर जितनी ही महत्वपूर्ण हुआ करती थी ,अब उसके सीने का पानी भी सूख चुका है। कॉलोनियां बना दी गई हैं। नासमझ लोगों ने इसे मल मूत्र त्यागने के स्थान के रूप में विकसित कर दिया है।पानी की आवक को अवरुद्ध कर यहाँ खेती की जा रही है।



पालबीछला झील एक खूबसूरत झील का नाम था ये भूल कर लोग पाल बिचला को एक मोहल्ले के नाम से जानने लग गए हैं ।



किशनगढ़ की बेहद खूबसूरत झील हमीर सागर और पुराने किशनगढ़ का गुन्दोलाव तालाब अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं। कोई पूछने वाला नहीं ।



मुझे खुशी है कि विधानसभा में विधायक सुरेश टांक ने हमीर सागर के दर्द को सरकार के पटल पर रखा है।उनकी जागरूकता के लिए मैं जिले भर की तरफ से उनका आभार व्यक्त करता हूँ।



सत्ताधारी सोए हुए विधायकों से या पार्टी बाज़ नेताओं से वे निर्दलीय बेहतर हैं जो अपनी भौगोलिक संपदा को सहेजने के लिए मुठ्ठी तो तानते हैं। आवाज़ तो उठाते हैं ।




विधायक सुरेश टांक ने विधानसभा में हमीर सागर की दुर्दशा पर न केवल चिंता व्यक्त की बल्कि उसकी सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की ज़रूरत पर भी बल दिया। उन्होंने सरकार को चेताया कि यदि हमीर सागर के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह झील गंदगी और बीमारियों का डिपो बनकर रह जाएगी ।




सुरेश टांक ने विधानसभा में इसके लिए विशेष प्रस्ताव रखा और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने उस प्रस्ताव को अनुमति दी।




प्रस्ताव रखते हुए सुरेश टांक ने कहा कि किशनगढ़ विधान सभा क्षेत्र में शहर के मध्‍य हमीर सागर तालाब है। जिसकी दशा अत्‍यंत दयनीय हो रखी है। इससे शहर की सुन्‍दता तो ख़राब हो ही रही है, साथ ही इस झील में भरा पानी भी दूषित हो रखा है। झील पर संकमण का ख़तरा मंडरा रहा है।




शहर के लोग जानते हैं कि इस झील के भरने के बाद इसका ओवरफ्लो पानी किशनगढ़ स्थित दूसरे बड़े तालाब गोंदोलाव झील में जाता है ।




......और इस प्रकार दोनों ही झीलें दूषित पानी से प्रदूषित हो रही हैं। सुरेश टांक का यह कहना एक दम सही है कि दोनों झीलों के दूषित होने का मुख्‍य कारण किशनगढ़ शहर की कई कॉलोनियों से वेस्‍ट वाटर एवं ड्रेनेज का पानी मुख्‍य सड़क पर बने नालों में नहीं जा पाता ।वज़ह ये कि कॉलोनियां सड़क से काफी नीचे लेवल पर बसी हुई हैं ।इनका वेस्‍ट वाटर नालों में लेवल के अभाव में आ नहीं पाता है।




शहर की अग्रसेन विहार कॉलोनी, कृष्‍णापुरी, चमड़ाघर, दाधीच कॉलोनी, सुन्‍दर नगर आदि ऐसी कई कॉलोनियां हैं जिनका ड्रेनेज का पानी बरसाती नालों से होता हुआ सीधा हमीर सागर झील में आकर मिल जाता है।




टांक ने विधानसभा में बताया कि किशनगढ़ नगर परिषद द्वारा स्‍लॉटर हाउस का निर्माण नहीं कराये जाने से भी कई अवैध स्‍लाटर हाउस जो विभिन्‍न जगहों पर बने हैं ,उनका गन्‍दा खून, मलबा व अन्‍य गंदगी भी इन नालों से होती हुई सीधे हमीरसागर में आती है जो कि अत्‍यंत ही चिंताजनक होने के साथ-साथ इससे धार्मिक आस्‍था को भी ठेस लग रही है।




किशनगढ़ के आमजन में लंबे समय से इस बात का ज़बरदस्‍त आक्रोश व्‍याप्‍त है। इस प्राकृतिक झील का सौंदर्य भी प्रभावित हो रहा है तथा पूरा इलाका पानी की बदबू से परेशान है।




शहर के लोगों की महत्‍ती आवश्‍यकता है कि हमीर सागर में गंदे पानी व स्‍लाटर हाउस की गंदगी जाने से रुके और इसके लिए हमीर सागर झील के पास ही वेस्‍ट वाटर ट्रीटमेंट का प्‍लांट लगे, जिससे यह गंदा पानी हमीर सागर एवं गोंदोलाव झील के पानी को दूषित नहीं करे।




यह किशनगढ़ शहर की भयंकर समस्‍या है जिसकी ओर सरकार का ध्‍यान दिया जाना आवश्‍यक है।



विशेष उल्‍लेख प्रस्‍ताव के माध्‍यम से सुरेश टांक ने स्‍वायत्‍त शासन मंत्री से निवेदन किया कि हमीर सागर में आ रहे शहर के सभी नालों का गंदा पानी, स्‍लाटर हाउस से आ रही गंदगी, गंदे खून की रोकथाम व लोगों की धार्मिक आस्‍था के मद्देनज़र हमीर सागर से पहले एक वेस्‍ट वाटर ट्रीटमेंट प्‍लांट बनाने की स्‍वीकृति प्रदान की जाए।



यहाँ आपको बता दूं कि अजमेर के आनासागर में भी दूषित पानी को शुद्ध करने वाले वेस्ट वाटर प्लांट लगे हुए हैं।इनके माध्यम से आनासागर ख़ुद बीमार होने से बचा हुआ है और शहर वासियों को भी बीमार होने से बचा पा रहा है।



किशनगढ़ में रेलवे स्टेशन से बेहद खूबसूरत नज़र आने वाला हमीर सागर रेल यात्रियों का ध्यान बरबस अपनी ओर खींच लेता है।इसकी पाल पर बना मन्दिर भी किशनगढ़ के आस्थावान लोगों की श्रद्धा का केन्द्र है।सुबह शाम यहां श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आना जाना बना रहता है।



श्रद्धालुओं की आस्था उस समय डगमगा जाती है जब झील के किनारे जानवरों का लहू ,मज़्ज़ा और अन्य प्रकार के पदार्थ तैरते देखे जाते हैं।



हमीर सागर का पानी बारिश में ओवर फ्लो होकर गुन्दोलाव झील पहुंचता है।वहाँ भी ऐतिहासिक झील दूषित पानी का शिकार हो जाती है।




मेरा तो मानना है कि विधायक सुरेश टांक को जल शुद्धिकरण संयंत्र गुनदोलाव के किनारे भी बनवाये जाने की पैरवी करनी चाहिए।



गुन्दोलाव झील के किनारों पर फैल रहे भू माफ़ियाओं के षड्यंत्रों पर भी टांक को नज़र रखनी चाहिए।पिछले एक दशक में जिस तरह झील के किनारों पर प्लाट काटे जा रहे हैं और जिस तरह कालोनियां काटी जा रही हैं उसके मद्दे नज़र यह ज़रूरी हो जाता है कि ऐसे लोगों और बस्तियों को चिन्हित किया जाए।



झील के मूल स्वरूप को क़ायम रखने के लिए सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पालना भी की जानी बेहद ज़रूरी है।



क्या विधायक इस दिशा में भी कोई सकारात्मक सोच रखते हैं


© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved