Post Views 11
November 2, 2020
अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा। इस बार मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच है। वोटिंग भारतीय समय के अनुसार कल शाम 4.30 बजे से शुरू होगी। बता दें कि नई दिल्ली और अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन में 10.30 घंटे समय का अंतर है। अमेरिका में इस बार मतदान सुबह 6 बजे से रात नौ बजे तक होगा। अमेरिका की जनता अपने 46वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मंगलवार को वोट डालेगी। कई राज्यों में सुबह छह बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी। रात नौ बजे तक वोटिंग प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अमेरिका के सभी 50 राज्यों में एक साथ वोटिंग होगी। करीब 24 करोड़ मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव दिवस की पूर्व संध्या पर कम से कम 9.2 करोड़ लोगों ने पहले ही मतदान कर दिया है। यह 2016 के आम चुनावों में गिने गए कुल मतों में से लगभग दो-तिहाई है। यूएस टुडे में छपी खबर के अनुसार अमेरिका में 25.7 करोड़ से अधिक लोग 18 या उससे अधिक उम्र के हैं। करीब 24 करोड़ लोग इस साल वोटिंग के योग्य हैं। योग्य मतदाताओं में विदेश में रहने वाले अमेरिकी लोग भी शामिल हैं।अभी साफ नहीं है कि इस बार वोटिंग के दिन ही चुनाव परिणामों की घोषणा हो जाएगी। हालांकि नतीजों का अनुमान वोटिंग खत्म होते ही मिल जाएगा। इस बार मेल इन बैलेट और पोस्टल बैलेट का आंकड़ा बढ़ा है। पेन्सिलवेनिया और मिशिगन के अफसर कह चुके हैं कि काउंटिंग में उन्हें तीन दिन लग सकते हैं। हालांकि अगर 48 राज्यों से साफ नतीजे आ गए तो पेन्सिलवेनिया और नॉर्थ कैरोलिना के मेल इन बैलट्स की गणना बहुत मायने नहीं रखेगा। अगर मुकाबला करीबी हुआ तो नतीजों के लिए तीन दिन इंतजार करना पड़ सकता है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved