Post Views 31
November 1, 2020
जेम्स बॉन्ड का रोल अदा कर चुके दिग्गज अभिनेता शॉन कॉनरी का निधन हो गया। इंग्लैंड की मीडिया ने जानकारी दी कि सीन कॉनरी का 90 साल की उम्र में निधन हो गया। कई दशकों तक उन्होंने फिल्म स्क्रीन पर अपने एक्टिंग के दम पर राज किया। शॉन कॉनरी फिल्म ‘द अनटचेबल्स’ के लिए 1988 में ऑस्कर से नवाजे जा चुके है।
शॉन का जन्म 25 अगस्त 1930 को यूनाइटेड किंगडम में हुआ था। लगभग पांच दशक लंबे अपने करियर में कॉनरी ने हॉलीवुड फिल्म जेम्स बॉन्ड के किरदार में अपनी एक गहरी छाप छोड़ी है। बॉन्ड सीरीज की पहली पांच फिल्मों में वह शीर्षक भूमिका में काम कर चुके हैं। साल 1962 में सीरीज की पहली फिल्म डॉक्टर नो के साथ वह पहली बार बॉन्ड के किरदार में नजर आए थे। इसके बाद फ्रॉम रशिया विद लव (1963), गोल्डफिंगर (1964), थंडरबॉल (1965), यू ओनली लिव ट्वाइस (1967), डायमंड्स आर फॉरेवर (1971) और नेवर से नेवर अगेन (1983) के साथ उनका यह सिलसिला चलता रहा। साल 2000 में होलीरूड पैलेस में कॉनरी को रानी द्वारा नाइट की उपाधि भी दी गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved