Post Views 11
October 27, 2020
अमेरिका के टेक्सास में शनिवार को एक तीन साल के बच्चे ने अपनी ही बर्थडे पार्टी में खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पार्टी के दौरान बच्चे को घर में पिस्टल मिल गई, जिससे उसने खुद पर ही गोली चला ली। ह्यूस्टन से करीब 40 किलोमीटर पूर्वोत्तर के पॉर्टर इलाके में तीन साल का नन्हां बच्चा दोस्तों और परिवार वालों के साथ अपना जन्मदिन मना रहा था। घर पर मौजूद बड़े कार्ड्स खेल रहे थे, तभी अचानक उन्होंने गोली चलने की आवाज़ सुनी। ये गोली किसी और ने नहीं बल्कि जिस बच्चे का जन्मदिन था उसी ने खुद पर चलाई थी। बच्चे के सीने में गोली लगी थी. आनन फानन में उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि बच्चे ने जिस पिस्टल से खुद पर गोली चलाई, वो किसी रिश्तेदार के पॉकेट से गिर गई थी।
"एवरी टाउन फोर गन सेफ्टी" नाम के एक ग्रुप ने बताया कि इस साल की शुरुआत से देश में बच्चों द्वारा अनजाने में गोली चलाने की 229 वारदात हो चुकी हैं, जिसके नतीजे में 97 मौतें हुई हैं। बता दें कि यूएस संविधान के दूसरे संशोधन में खुद के हथियार रखने की गारंटी कानून की वजह से यूएस के एक तिहाई व्यस्क के पास अपने हथियार हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved